अफरीदी के 1999 विश्व कप खेलने पर सोहेल ने उठाए सवाल, कही ये बातें
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आमेर सोहेल ने 1999 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के रवैये पर निशाना साधा है। सोहेल का कहना है कि शाहिद अफरीदी को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों नहीं आने के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने ओपनिंग के लिए चुना था। उनका कहना है कि यह मैनेजमेंट की काफी बड़ी गलती थी और अपनी कप्तानी में वह मोहम्मद युसुफ को ओपनर बनाने की कोशिश कर रहे थे।
कठिन परिस्थितियों में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों नहीं कर पाते अफरीदी- सोहेल
सोहेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि 1998 में कप्तान रहने के दौरान उन्होंने मैनेजमेंट से बात की थी कि 1999 विश्व कप में ऐसा ओपनर रखना होगा जो नई गेंद को खेल सके। उन्होंने आगे कहा, "दुर्भाग्य से आपने अफरीदी को चुन लिया जो फ्लैट पिच पर तो विपक्षी गेंदबाजों को प्रेशर में ला सकते हैं, लेकिन कठिन परिस्थितियों में यह बड़ा जुआ था। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों नहीं कर सकते थे।"
1999 विश्व कप में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे अफरीदी
अफरीदी ने 1999 विश्व कप की सात पारियों में 13.28 की खराब औसत के साथ केवल 93 रन बनाए थे। इसके अलावा वह आठ मैचों में केवल एक ही विकेट ले सके थे। अफरीदी ने सात में से पांच पारियां ओपनर के रूप में खेली और उनका बेस्ट स्कोर 17 का रहा। पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
लगातार लाइनअप और बल्लेबाजी क्रम बदलना रहा विश्व कप हार का कारण- सोहेल
47 टेस्ट में 2,823 और 156 वनडे में 4,780 रन बनाने वाले सोहेल ने पाकिस्तान की हार के दो कारण बताए जिसमें उन्होंने टीम के चुनाव और पहले बल्लेबाजी करने पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "मेरे क्रिकेटिंग अनुभव और समीक्षा के आधार पर मैं कह सकता हूं कि हमने पूरा टूर्नामेंट लोकल टीम की तरह खेला था। एक मैच में हमारी लाइनअप कुछ और दूसरे मैच में कुछ होती थी तथा बल्लेबाजी क्रम भी लगातार बदलता रहता था।"
ऐसा रहा है अफरीदी का इंटरनेशनल करियर
1996 से 2018 तक चले इंटरनेशनल करियर में अफरीदी ने 27 टेस्ट, 99 टी-20 और 398 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 8,064 रन बनाने के साथ 395 रन बनाए हैं। टेस्ट में 1,716 रन और 48 विकेट के साथ टी-20 में 1,416 रन और 98 विकेट लिए हैं। अफरीदी ने टेस्ट में पांच और वनडे में छह शतक के अलावा वनडे में 39 और टेस्ट में आठ अर्धशतक भी लगाए हैं।