तीसरा टी-20: अफगानिस्तान ने जीता मैच, श्रीलंका ने 2-1 से जमाया सीरीज पर कब्जा
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बुधवार को खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 3 रन से हरा दिया। हालांकि, इसके बाद भी 3 मैचों की सीरीज 2-1 से मेजबान श्रीलंका के नाम हो गई। मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209/5 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंका का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम पूरे ओवर खेलकर 206/6 का स्कोर बना पाई। आइए मैच के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को रहमानुल्लाह गुरबाज (70) और हजरतुल्लाह जजई (45) की सलामी जोड़ी ने 44 गेंदों में 88 रन की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दिलाई। उसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई (33) की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 209/5 का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका से मथीशा पथिराना और धनंजय डीसिल्वा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका की टीम पथुम निसांका (60) और कामिंदु मेंडिस (65*) के अर्धशतक के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई।
गुरबाज ने जड़ा 7वां अर्धशतक
मैच में अफगानिस्तान की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 7वां और श्रीलंका के खिलाफ दूसरा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने महज 28 गेंदों में इसे पूरा किया। वह पारी में 160.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए। वह अब तक 52 मैच खेल चुके हैं, जिसमें करीब 27 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 1,368 रन बना चुके हैं।
निसांका ने जड़ा 10वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम की ओर से निसांका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10वां और अफगानिस्तान के खिलाफ पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने कुसल मेंडिस (16) के साथ पहले विकेट के लिए 35 गेंदों में 64 रन जोड़े। निसांका 30 गेंदों में 200 की उम्दा स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाकर रिटायर हुए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी जड़े। वह अब तक 48 मैचों 27.84 की औसत से 1,225 रन बना चुके हैं।
निसांका को कैसे लगी चोट?
निसांका मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि वह आसानी से टीम को मैच जिता देंगे। पारी के 9वें ओवर में निसांका ने नूर अहमद की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा था, लेकिन इस प्रयास में वह गिर गए थे। इससे उनके पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और उनसे खड़ा भी नहीं रहा जा रहा था। आखिरकार उन्होंने दर्द से हार मान ली और फिर अनचाहे मन से रिटायर होकर पवेलियन लौट गए।
कामिंदु मेंडिस ने जड़ा पहला अर्धशतक
श्रीलंका की ओर से निसांक के अलावा कामिंदु मेंडिस ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। वह 39 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने समरविक्रमा (23) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की अहम साझेदारी निभाई। कामिंदु अपने करियर में अब तक 7 मैच में 25.40 की औसत से 141 रन बना चुके हैं।
दोनों देशों के बीच खेली गई पहली टी-20 सीरीज
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच यह पहली द्विपक्षीय टी-20 सीरीज रही है। इससे पहले दोनों टीमें इस फॉर्मेट में केवल ICC टूर्नामेंट में ही भिड़ी थी। ऐसे में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली सीरीज ही 3-0 से अपने नाम कर ली।
सीरीज के पहले 2 मैचों का क्या रहा था नतीजा
पहले टी-20 में श्रीलंका ने कप्तान वनिंदु हसरंगा (67) की पारी के दम पर 160 का स्कोर बना पाई थी। जवाब में अफगानिस्तान टीम इब्राहिम जादरान (67*) की पारी के बाद भी 156/9 का स्कोर ही बना पाई थी। दूसरे मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए सदीरा समरविक्रमा (51) और एंजेलो मैथ्यूज (42) की पारियों से 187 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 115 रन ही बना सकी और 72 रन से हार गई थी।