वनडे विश्व कप 2023: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का 30वां मुकाबला सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका ने विश्व कप में 2 मुकाबले जीते हैं, अफगानिस्तान को भी 2 मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
अफगानिस्तान की टीम ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की है। नूर अहमद आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी। श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैदान की पिचें काली मिट्टी की हैं, जहां एक समान उछाल देखने को मिलता है। यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान रहता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 301 रन रहा है। स्पिन गेंदबाज बीच के ओवरों में थोड़े परेशान कर सकते हैं। तेज गेंदबाजों को इस पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलती है।
कैसा रहेगा पुणे का मौसम?
30 अक्टूबर को पुणे में दिन के समय अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात के समय न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। सोमवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच में मौसम का कोई खलल नहीं देखने को मिलेगा। ऐसे में दर्शक पूरा मुकाबला आराम से देख सकते हैं। दूसरी पारी में ओस की थोड़ी सी संभावना है। ऐसे में गेंदबाजी करना उतना मुश्किल नहीं होगा।
वनडे क्रिकेट में मैदान के आंकड़े
पुणे के इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के 8 मैच खेले गए हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी 4 ही मैचों में जीत नसीब हुई है। पहला मौका होने जा रहा है जब श्रीलंका और अफगानिस्तान इस मैदान पर खेलेंगे। यहां सर्वोच्च स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम (356 बनाम इंग्लैंड, 2017) के नाम है। सबसे छोटा स्कोर भी भारत (232 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013) के ही नाम है।
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैचों के आंकड़े
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 11 बार आमना-सामना हुआ है। अफगानिस्तान इनमें से केवल 3 मैच ही जीते हैं, जबकि श्रीलंका टीम 7 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा। वनडे विश्व कप के मंच पर अब तक दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं। पहला 2015 संस्करण में और दूसरा 2019 संस्करण में खेला गया था। दोनों बार श्रीलंका जीता था।