अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
वनडे विश्व कप 2023 के 30वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से 30 अक्टूबर को होगा। कुसल मेंडिस की कप्तानी में श्रीलंका ने अपने 2 मैच जीते हुए हैं, जबकि हशमतुल्लाह शहिदी के नेतृत्व में भी अफगानिस्तान ने 2 जीत दर्ज की हुई है। अब अगले मैच में दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भिड़ेंगी। आइए इस स्टेडियम के पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल पर एक नजर डालते हैं।
अब तक 8 वनडे मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
पुणे के इस मैदान पर वनडे क्रिकेट के 8 मैच खेले गए हैं। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी 4 ही मैचों में जीत नसीब हुई है। पहला मौका होने जा रहा है जब श्रीलंका और अफगानिस्तान इस मैदान पर खेलेंगे। यहां सर्वोच्च स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम (356 बनाम इंग्लैंड, 2017) के नाम है। सबसे छोटा स्कोर भी भारत (232 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2013) के ही नाम है।
कैसा है पुणे की पिच का मिजाज?
पुणे के इस मैदान की सभी पिचें काली मिट्टी की हैं, जहां एक समान उछाल देखने को मिलता है। एक समान व्यवहार के चलते यहां पर बल्लेबाजी करना आसान माना जाता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 301 रन है। विश्व कप 2023 में 19 अक्टूबर को यहां बांग्लादेश और भारत के बीच मैच खेला गया था। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256/8 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने आसानी से हासिल किया था।
कैसा होगा सोमवार को पुणे में मौसम?
30 अक्टूबर को पुणे में दिन के समय अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात के समय न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। सोमवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है और मैच में मौसम का कोई खलल नहीं देखने को मिलेगा।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। कोहली ने यहां 8 पारियों में 78.71 की औसत के साथ 551 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। शिखर धवन ने इस मैदान पर 40.00 की औसत के साथ 280 रन बनाए हैं। जॉनी बेयरस्टो ने यहां 3 पारियों में 120.33 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने 5 पारियों में 96.48 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने लिए हैं। भुवनेश्वर ने यहां 6 मैचों में 29.10 की औसत के साथ 10 विकेट लिए हैं। बुमराह की बात करें तो उन्होंने पुणे में 4 पारियों में 19.30 की औसत से 10 ही विकेट लिए हैं। शार्दुल ठाकुर ने यहां पर 4 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। बेन स्टोक्स ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका का पलड़ा रहा है भारी
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 11 बार आमना-सामना हुआ है। अफगानिस्तान इनमें से केवल 3 मैच ही जीते हैं, जबकि श्रीलंका टीम 7 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा। वनडे विश्व कप के मंच पर अब तक दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए हैं। पहला 2015 संस्करण में और दूसरा 2019 संस्करण में खेला गया था और दोनों बार श्रीलंका जीता था।