
अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका: इब्राहिम जादरान ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान शानदार शतक जड़ दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है।
अफगानिस्तान इस टेस्ट में संघर्ष कर रही थी। जादरान की पारी के ही कारण अब अफगानिस्तान वापसी करते हुए नजर आ रही है।
जादरान ने 216 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
साझेदारी
ऐसी रही जादरान की पारी और साझेदारी
अफगान टीम की दूसरी पारी में जादरान ने नूर अली जादरान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।
22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 115 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
इस युवा बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और तीसरे दिन के आखिरी सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। जादरान ने अपनी पारी में 11 चौके लगाए।
बल्लेबाज
अफगान टीम से टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज
जादरान अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी और असगर अफगान ने किया था।
इन खिलाड़ियों में असगर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जादरान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 शतक हो गए हैं।
उन्होंने 5 शतक वनडे क्रिकेट में लगाए हैं। वनडे में उनकी औसत 50 से ज्यादा की है।
प्रथम श्रेणी
जादरान के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
जादरान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 19 मुकाबले खेले हैं। इसकी 33 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 1,162 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 2 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 55 मैच खेले हैं और इसकी 54 पारियों में 48.82 की औसत से 2,246 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 8 अर्धशक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162 रन रहा है।
टेस्ट
जादरान के टेस्ट करियर पर एक नजर
जादरान ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक अफगानिस्तान के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 41.00 से ज्यादा की औसत के साथ 450 से ज्यादा रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी निकला है। जादरान ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (208) के खिलाफ बनाए हैं।