श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: पहले वनडे मैच की संभावित टीम, प्रीव्यू और अन्य आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मैच के बाद अब 3 मैच की वनडे सीरीज में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ने वाली हैं। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी होंगे और श्रीलंका की कमान कुसल मेंडिस के हाथों में होगी। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है श्रीलंका
श्रीलंका की बल्लेबाजी पिछले काफी दिनों से वनडे क्रिकेट में बड़ी समस्या बनी हुई है। ऐसे में कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा जैसे बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। टीम की गेंदबाजी बेहतर है। वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना और दिलशान मदुशंका अफगानिस्तान के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। संभावित एकादश: अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), शेवोन डेनियल, सदीरा समरविक्रमा, जेनिथ लियानगे, चरिथ असलंका, सहान अराचिगे, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है अफगानिस्तान टीम
अफगानिस्तान की टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या टीम में राशिद खान का ना होना है। ऐसे में मुजीब उर रहमान और नूर अहमद को मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा। शानदार फॉर्म में चल रहे इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज बल्लेबाजी में अच्छा करना चाहेंगे। संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलिखिल, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीद जादरान।
दोनों के आंकड़ों पर एक नजर
दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहतर रहा है। 12 वनडे में श्रीलंका को 7 में जीत मिली है और 4 अफगान टीम ने अपने नाम किए हैं। इसी तरह 1 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। पिछली 5 भिड़ंत में से 3 में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है और 2 में अफगान टीम ने जीत का स्वाद चखा है। श्रीलंका में अफगानिस्तान को 2 मैच में जीत मिली है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
जादरान ने पिछले 10 मैच में 42.56 की औसत से 383 रन बनाए हैं। शाहिदी ने पिछले 10 मैच में 52.71 की औसत से 369 रन बनाए हैं। समरविक्रमा ने साल 2023 में 25 वनडे में 44.73 की औसत से 850 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले थे। मुजीब ने पिछले 10 मैच में 5.64 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट झटके हैं। नबी के नाम पिछले 10 मैच में 8 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (उपकप्तान) और कुसल मेंडिस (कप्तान)। बल्लेबाज: सदीरा समरविक्रमा, इब्राहिम जादरान और अविष्का फर्नांडो। ऑलराउंडर: अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी और वनिंदु हसरंगा। गेंदबाज: महेश तीक्षाना, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला वनडे मैच 9 फरवरी (शुक्रवार) को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से फैनकोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।