अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: वनडे सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों की घोषणा हो चुकी है। अफगान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे, जबकि प्रोटियाज टीम का नेतृत्व तेम्बा बावुमा करते हुए नजर आएंगे। यह इन दोनों देशों के बीच पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज होने जा रही है। आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीते हैं दोनों वनडे
अब तक दोनों टीमें सिर्फ 2 वनडे में आपस में भिड़ी हैं और दोनों में दक्षिण अफ्रीकी टीम जीती है। साल 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में प्रोटियाज टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में इमरान ताहिर ने 4 विकेट लिए थे। इसके बाद 2023 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में रस्सी वैन डेर डुसेन ने नाबाद 76 रन बनाए थे।
लुंगी एनगिडी की हुई वापसी
तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अपनी दाहिनी पिंडली में लगी चोट से उबर चुके हैं और उन्हें तीनों टीमों में शामिल किया गया है। वह अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे। जेसन स्मिथ, नकाबा पीटर और एंडिले सिमेलाने को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है। इनमें से स्मिथ और पीटर तो टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं, जबकि सिमेलाने ने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है।
ऐसी है वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम
अफगानिस्तान के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ही खेली जाएगी। सीरीज के मैच क्रमशः 18, 20 और 22 सितंबर को खेले जाने हैं। वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, एंडिले सिमेलाने, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन और लिजाड विलियम्स।
इन खिलाड़ियों को मिला अफगानी टीम में मौका
अब्दुल मलिक को पहली बार वनडे टीम में मौका मिला है। मलिक ने लिस्ट-A क्रिकेट में 44 मुकाबले खेले हैं। इसकी 44 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 48.63 की शानदार औसत से उन्होंने 1,751 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। रसूली ने लिस्ट-A क्रिकेट में 60 मैच की 56 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 48.72 की औसत से 2,339 रन बनाए हैं। वह 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।
ऐसी है अफगानी टीम
राशिद खान इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने नवंबर 2023 में अपना पिछला वनडे मुकाबला खेला था। अफगानिस्तान की पूरी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, फजलहक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।
कब और कहां देखें मैच?
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:30 से शुरू होंगे। यह सीरीज भारत में फैन कोड ऐप के जरिए देख सकते हैं।