
अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: वनडे मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 18 सितंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
अफगान टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे, जबकि प्रोटियाज टीम का नेतृत्व तेम्बा बावुमा करते हुए नजर आएंगे।
यह सीरीज शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने होंगी।
इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीते हैं अपने दोनों वनडे
अब तक दोनों टीमें सिर्फ 2 वनडे में आपस में भिड़ी हैं और दोनों में दक्षिण अफ्रीकी टीम जीती है।
साल 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में प्रोटियाज टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में इमरान ताहिर ने 4 विकेट लिए थे।
इसके बाद 2023 के विश्व कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। उस मैच में रस्सी वैन डेर डुसेन ने नाबाद 76 रन बनाए थे।
दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में दक्षिण अफ्रीका से सर्वाधिक रन क्विंटन डिकॉक ने बनाए हैं।
उन्होंने 2 पारियों में 54.50 औसत से 109 रन बनाए हैं।
वैन डर डुसेन ने अपनी इकलौती पारी में 76 रन बनाए हैं।
एंडिले फेहलुकवायो ने 2 पारियों में 56 रन बनाए हैं। ताहिर और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 वनडे में 4 विकेट लिए हैं।
क्रिस मॉरिस और फेहलुकवायो ने 3-3 विकेट चटकाए हैं।
अफगानिस्तान
इन अफगानी खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इकलौते वनडे में 97 रन बनाए हैं।
अनुभवी खिलाड़ी राशिद खान ने 2 पारियों में 49 रन बनाए हैं।
नूर अली जादरान ने इकलौती पारी में 32 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में मोहम्मद नबी ने 2 पारियों में 3.84 की इकॉनमी रेट के साथ 2 विकेट चटकाए हैं।
राशिद ने 4.82 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
आंकड़े
वनडे में दोनों टीमों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
दक्षिण अफ्रीका ने 1991 में अपना पहला वनडे खेला था। प्रोटियाज टीम ने अब तक 672 मैच खेले हैं, जिसमें से 410 जीते हैं और 235 में हार का सामना (बेनतीजा-21, टाई-6) किया है।
अफगानिस्तान ने 2009 में पहला वनडे मुकाबला खेला था।
इस टीम ने अब तक 166 वनडे खेले हैं, जिसमें से 79 मैच जीते हैं और 82 में शिकस्त का सामना किया है।
अफगान टीम के 4 वनडे बेनतीजा (ड्रॉ-1) भी रहे हैं।