अफगानिस्तान ने पहली बार वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को पहले वनडे में 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। शारजाह में खेले गए मुकाबले में प्रोटियाज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 106 रन पर सिमट गई। जवाब में अफगान टीम ने 4 विकेट खोकर 26 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। यह अफगानिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहली जीत है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से अफगान टीम ने दर्ज की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी गेंदबाजों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत रही। प्रोटियाज टीम ने 36 रन तक अपने 7 विकेट गंवा दिए। मुश्किल घड़ी में वियान मुल्डर ने अर्धशतक (52) लगाते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 38 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई (25*) और गुलबदीन नैब (34*) ने उपयोगी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
वियान मुल्डर ने बनाया अपना पहला अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका ने जब 29 रन के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खोया था, तब मुल्डर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ उम्दा बल्लेबाजी की। उन्होंने आठवें विकेट के लिए ब्योर्न फोर्टुइन (16) के साथ मिलकर 36 रन जोड़े। इसके बाद नांद्रे बर्गर (1) के साथ उन्होंने 30 रन जोड़े। अपना पहला अर्धशतक लगाने के बाद मुल्डर 84 गेंदों पर 52 रन बनाकर आउट हुए।
फजलहक फारूकी ने लिए 4 विकेट
अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 ओवर में 35 रन देते हुए 4 विकेट लिए। युवा स्पिनर अल्लाह गजनफर ने गेंदबाजी में प्रभावित किया। उन्होंने अपने 10 ओवर में 20 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए। दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने 8.3 ओवर में 30 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। दक्षिण अफ्रीकी पारी सिर्फ 33.3 ओवर में सिमट गई थी।
अफगानिस्तान ने किसी भी प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता अपना पहला मैच
इस मैच से पहले दोनों टीमें सिर्फ 2 वनडे में आपस में भिड़ी थी और दोनों में दक्षिण अफ्रीकी टीम जीती थी। साल 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में प्रोटियाज टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके अलावा दोनों टीमें 3 टी-20 में आमने-सामने थी और तीनों में दक्षिण अफ्रीका जीता था।