Page Loader
टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें
25 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड

टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम 11 समेत अन्य जरुरी बातें

Oct 24, 2021
01:35 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 मुकाबले में अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमें सोमवार (25 अक्टूबर) को आपस में भिड़ेंगी। यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। स्कॉटलैंड ने राउंड-1 के अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है, ऐसे में अफगानिस्तान की टीम उन्हें बिलकुल भी हल्के नहीं लेना चाहेगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, टीम न्यूज और टीवी इंफो।

स्कॉटलैंड

ऐसे हो सकती है स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन

स्कॉटलैंड से राउंड-1 में रिची बेरिंगटन ने शानदार बल्लेबाजी की है और शुरुआती तीन मैचों के बाद 103 रन बनाए हैं। वहीं विकेटकीपर मैथ्यू क्रॉस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इन दोनों बल्लेबाजों से मध्यक्रम में टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। वहीं गेंदबाजी में ब्रैड व्हील और शफयान शरीफ तेज गेंदबाजी विभाग संभालेंगे। संभावित एकादश: मुन्सी, कोएत्जर (कप्तान), क्रॉस (विकेटकीपर), बेरिंगटन, मैकलियोड, लीस्क, ग्रीव्स, वाट, डेवी, शरीफ और व्हील।

अफगानिस्तान

ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

शारजाह में अफगानिस्तान अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत दमदार तरीके से करना चाहेगा। कप्तान मोहम्मद नबी ने अभ्यास मैचों में अपने ऑलराउंड खेल से छाप छोड़ी है। नबी के अलावा राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे बड़े नामों की मौजूदगी में अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड के सामने कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। संभावित एकादश: शहजाद (विकेटकीपर), जजई, गुरबाज, जनत, अफगान, जादरान, नबी (कप्तान), मुजीब, राशिद, नवीन-उल-हक और हमीद।

प्रदर्शन

ऐसा रहा दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन

स्कॉटलैंड ने राउंड-1 के पहले मैच में बांग्लादेश को छह रनों से हराकर उलटफेर किया था। वहीं अगले दो मैचों में स्कॉटलैंड ने PNG और ओमान को हराकर सुपर-12 में जगह बनाई थी। अफगानिस्तान को अपने पहले अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। प्रोटियाज टीम ने उस मुकाबले में 41 रनों से जीत दर्ज की थी। अफगानिस्तान ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 56 रनों से हराया था।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: मोहम्मद शहजाद और मैथ्यू क्रॉस। बल्लेबाज: काइल कोएत्जर (उपकप्तान), उस्मान गनी और जॉर्ज मुन्से और हजरतुल्लाह जजाई। ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी (कप्तान) और रिची बेरिंगटन। गेंदबाज: राशिद खान, ब्रैड व्हील और शफयान शरीफ। अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच 25 अक्टूबर (सोमवार) को शारजाह में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।