विश्व कप 2023: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
वनडे विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला (सोमवार) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पाकिस्तान ने अभी तक 2 मुकाबले जीते हैं। अफगानिस्तान को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ। अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और नूर अहमद। पाकिस्तान की टीम ने मैच में एक बदलाव किया है मोहम्मद नवाज की जगह शादाब खान आए हैं।
कैसी होगी चेन्नई की पिच?
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल देखी गई हैं। यहां स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। इस लिहाज से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। टीम के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिन गेंदबाज हैं। पाकिस्तान इस लिहाज से कमजोर पड़ता दिखाई दे रहा है। बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए थोड़ा धैर्य दिखाना होगा। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 232 रन रहा है।
कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को चेन्नई में दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में 25 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। दिन और रात में आसमान में बादल छाए रहेंगे। दिन में बारिश की 16 प्रतिशत और रात में 24 प्रतिशत संभावना है। सोमवार को चेन्नई में 46 प्रतिशत उमस रहने की संभावना है। चेन्नई में ओस के कारण ज्यादा परेशानी नहीं होगी। ऐसे में दूसरी पारी में गेंदबाज उपयोगी साबित हो सकते हैं।
वनडे क्रिकेट में चेन्नई के मैदान के आंकड़े
वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर पहला मैच 9 अक्टूबर, 1987 को खेला गया था। इस मैदान पर अब तक 26 वनडे मैच खेले गए हैं। यहां 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 10 मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां सर्वोच्च स्कोर पाकिस्तान क्रिकेट टीम (327/5, खिलाफ भारत, 1997) के नाम है। यहां न्यूनतम स्कोर केन्या (69, खिलाफ न्यूजीलैंड, 2011) के नाम दर्ज है।
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन सभी मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। साल 2019 के विश्व कप में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम को 3 विकेट से जीत मिली थी। अंकतालिका की बात करें तो पाकिस्तान अभी 5वें स्थान पर है और अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर है।