अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 22 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। यह सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी। अब तक वनडे प्रारूप में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को नहीं हराया है और हशमतुल्लाह शहिदी की अगुवाई में इस बार अफगान टीम पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ वनडे प्रारूप में किए प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
अब तक पाकिस्तान ने चारों वनडे में अफगानिस्तान को दी है शिकस्त
अब तक दोनों टीमें 50 ओवर प्रारूप में कुल 4 बार आमने-सामने हुई हैं और सभी में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। पहली बार 2012 में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलीं थीं, जिसमें पाकिस्तान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
अब तक दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों में सर्वाधिक रन असगर अफगान ने बनाए हैं। असगर ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे में लगभग 50 की औसत से 149 रन बनाए हैं। पाकिस्तान से अफगान टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन इमाम-उल-हक ने बनाए हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज इमाम ने अफगानिस्तान के विरुद्ध 58.00 की औसत से 116 रन बनाए हैं। बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 2 पारियों में 111 रन बनाए हैं।
शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं उमर अकमल
अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच हुए वनडे मैचों में इकलौता शतक उमर अकमल ने लगाया है। पाकिस्तान की टीम से फिलहाल बाहर चल रहे अकमल ने 2014 में खेले गए मैच में 89 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे। दोनों देशों के बीच वनडे मैचों में कुल 8 अर्धशतक निकले हैं और ये सभी अलग-अलग बल्लेबाजों ने लगाए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
अब तक दोनों देशों के बीच हुए वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट संयुक्त रूप से शाहिद अफरीदी और शाहीन अफरीदी ने लिए हैं। इन दोनों पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ 6-6 विकेट लिए हुए हैं। अफगान टीम से पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट मुजीब उर रहमान, राशिद खान और दौलत जदरान ने लिए हैं। इन तीनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ 4-4 विकेट लिए हुए हैं।
शाहिद अफरीदी ने लिया हुआ है 5 विकेट हॉल
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शाहिद अफरीदी ने किया है। उन्होंने अफगान टीम के खिलाफ 2012 में खेले मैच में 36 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे।