
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 24 मार्च को खेला जाएगा।
पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
शादाब खान पाकिस्तान टीम के कप्तान होंगे। कई युवा खिलाड़ियों को खुद को इस सीरीज में साबित करने का मौका होगा। अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान होंगे।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकती है पाकिस्तान
अनुभवी ऑलराउंडर शादाब से टीम को काफी उम्मीद होगी। आजम खान धुआंधार बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। नसीम शाह, इहसानुल्लाह तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
मोहम्मद नवाज अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से अफगानिस्तान को परेशान कर सकते हैं। इमाद वसीम भी काफी समय बाद खेलते नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, जमान खान और इहसानुल्लाह
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी है समस्या
अफगानिस्तान अपनी गेंदबाजी से किसी भी बड़ी टीम को मात दे सकती है। राशिद, फजलहक फारूकी, मोहम्मद नबी इस समय दुनिया के शानदार टी-20 खिलाड़ियों में आते हैं।
टीम की बल्लेबाजी थोड़ी समस्या है। ऐसे में रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जरदान, नजीबुल्लाह जरदान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी।
हेड टू हेड
अफगानिस्तान के खिलाफ रहा है पाकिस्तान का दबदबा
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मुकाबला साल 2013 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 3 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं।
तीनों मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है।
पहला मैच पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता था। दूसरे मैच में टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी।
आखिरी बार दोनों टीमें एशिया कप में आमने सामने थी। इस मैच को पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीता था।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज, आजम खान।
बल्लेबाज: नजीबुल्लाह जरदान, शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी,शादाब खान और इमाद वसीम।
गेंदबाज: नसीम शाह, फजलहक फारूकी और राशिद खान (उपकप्तान)।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच होने वाला यह मैच 24 मार्च (शुक्रवार) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।