अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका में खेला जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त लेकर आगे है।
पाकिस्तान ने पहला मुकाबला 142 रन के विशाल अंतर से अपने नाम किया था। अफगानिस्तान टीम मैच में सिर्फ 59 रन पर ढेर हो गई थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार
अफगानिस्तान टीम ने पहले मैच में जिस तरह से हथियार डाले थे उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। एक भी बल्लेबाज ऐसा था जिसने बल्ले से अपनी छाप छोड़ी हो। टीम को दूसरे मैच में वापसी करनी है तो बल्लेबाजी को सुधारना होगा।
संभावित एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, मोहम्मद सलीम सफी, अब्दुल रहमान, मुजीब उर रहमान और फजलहक फारूकी।
रिपोर्ट
जीत के बावजूद पाकिस्तान को सुधार की जरूरत
पाकिस्तान ने भले ही पहला मैच बड़े अंतर से जीता हो, लेकिन उसकी बल्लेबाजी की कमजोरी खुलकर सामने आई थी।
इमाम उल हक को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं जमा पाया था। टीम केवल 201 रन ही बना पाई थी जो उसके कद के हिसाब से निराशाजनक कहा जाएगा।
संभावित एकादश: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैचों के आंकड़े
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 5 बार आमना-सामना हुआ है। पाकिस्तान ने पांचों मुकाबलों में बाजी मारते हुए अफगानिस्तान को धूल चटाई है।
हाल के वर्षों में अफगानिस्तान ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है। हालांकि, अहम मौकों पर फिसलने के चलते टीम को निराशा झेलनी पड़ती है।
वैसे विशेष रूप से इस साल अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 3 में से 2 टी-20 मैचों में हराया है।
रिपोर्ट
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
इब्राहिम जादरान ने पिछले 10 वनडे मैच में 594 रन बनाए हैं। फखर जमान ने पिछले 10 मैच में 548 रन बनाए हैं।
राशिद खान ने पिछले 7 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। नसीम शाह ने पिछले 7 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमतुल्लाह गुरबाज।
बल्लेबाज: बाबर आजम, फखर जमान (कप्तान), इब्राहिम जादरान और इमाम उल हक।
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी और शादाब खान।
गेंदबाज: राशिद खान (उपकप्तान), शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 24 अगस्त (गुरुवार) को महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हंबनटोटा में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से फैनकोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।