
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज 24 मार्च से शुरू होने जा रही है। तीनों मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद कई युवा खिलाड़ी सीरीज में छाप छोड़ना चाहेंगे। बाबर आजम समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
आइए टीमों के हेड टू हेड और बड़े रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
शादाब खान संभालेंगे पाकिस्तान की कमान
अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। आगामी सीरीज के लिए बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान और हारिस रऊफ को आराम दिया गया है।
पाकिस्तान टीम इस प्रकार है: शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर और जमान खान।
रिपोर्ट
राशिद के हाथ में होगी अफगानिस्तान की कमान
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक राशिद खान इस फॉर्मेट में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। बतौर कप्तान वह खिलाड़ियों का कैसे इस्तेमाल करते हैं देखना दिलचस्प होगा।
अफगानिस्तान की टीम इस प्रकार है: राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, सेदिकुल्ला अटल, नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजल हक फारूकी और नवीन उल हक।
रिपोर्ट
टी-20 तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं राशिद
राशिद ने अफगानिस्तान के लिए 126 विकेट लिए हैं और वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों सबसे ज्यादा विकेट (4) लेने वाले गेंदबाज हैं।
राशिद ने UAE में 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 14.26 की गेंदबाजी औसत और 5.85 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट लिए हैं। उन्होंने UAE और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 12-12 विकेट हैं।
जानकारी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस फॉर्मेट में 3 बार आमना-सामना हो चुका है। पाकिस्तान इन तीनों ही मकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहा है। खास बात ये है कि पाकिस्तान ने तीनों मैच बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीते हैं।
रिपोर्ट
अफगानिस्तान के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
नजीबुल्लाह जादरान इस फॉर्मेट में 31.61 की औसत से 1,644 रन बना चुके हैं। वह एबी डिविलियर्स (1,672) को पीछे छोड़ सकते हैं।
नबी अफगानिस्तान के दूसरे सबसे अधिक रन (1,686) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। नबी इस फॉर्मेट में उमर अकमल (1,690), कॉलिन मुनरो (1,724) और शिखर धवन (1,759) को पीछे छोड़ सकते हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज ने 24.76 की औसत से 941 रन बनाए हैं। वह 1,000 रन बनाने वाले छठे अफगानी बल्लेबाज बन सकते हैं।
रिपोर्ट
पाकिस्तान के खिलाड़ी बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शादाब ने पाकिस्तान के लिए 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21.47 की औसत से 98 विकेट लिए हैं। वह 100 से अधिक विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज बन सकते हैं।
फखर जमान ने 21.73 की औसत से 1,369 रन बनाए। वह 1,500 से अधिक रन बनाने वाले छठे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन सकते हैं। जमान रनों के मामले में पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद (1,471) को भी पीछे छोड़ने की कतार में हैं।