इकलौता टेस्ट: आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की पारी 155 पर सिमटी, ऐसा रहा पहला दिन
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आबू धाबी में खेले जा रहे इकलोते टेस्ट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अपनी पहली में 155 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में आयरिश टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक क्रीज पर हैरी टेक्टर (32) और पॉल स्टर्लिंग (2) बने हुए हैं। फिलहाल आयरलैंड की टीम 55 रन से पीछे है। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हियँ।
अफगानिस्तान की रही खराब शुरूआत
आयरिश तेज गेंदबाज मार्क अडायर ने अपने एक ओवर में ही नूर अली जादरान और रहमत शाह के विकेट लेकर अफगान टीम की शुरुआत खराब कर दी। पारी की शुरुआत करने आए नूर अली सिर्फ 7 रन ही बना सके, जबकि रहमत अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी महज 20 रन बनाकर आउट हो गए। अफगानिस्तान की टीम ने 66 रन तक अपने इन 3 बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
अफगानिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच इब्राहिम जादरान ने लगाया अर्धशतक
अफगानी बल्लेबाजों ने लगातार अपने विकेट खोए और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। इस बीच इब्राहिम जादरान ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 500 रन भी पूरे किए। वह 83 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे। उनके अब 7 टेस्ट की 13 पारियों में 40.69 की औसत के साथ 529 रन हो गए हैं।
अडायर ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
अडायर ने अफगानिस्तान की पहली पारी में 16.5 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 39 रन देते हुए 5 विकेट झटके। उन्होंने नूर अली (7), रहमत (0), गुरबाज (5), जिया-उर-रहमान (6) और जहीर(0) को अपना शिकार बनाया। ये अडायर के टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल है। उनके अलावा आयरलैंड के लिए क्रेग यंग और कर्टिस कैम्फर ने 2-2 विकेट लिए। बैरी मैक्कार्थी को 1 सफलता हासिल हुई।
आयरलैंड ने गंवाये अपने 4 विकेट
आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छु सके और 2 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा पीटर मूर और थियो वैन वोर्कोम क्रमशः 12 और 1 रन बनाकर आउट हुए। शीर्षक्रम के बल्लेबाज कर्टिस कैम्फर अपने टेस्ट करियर के अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान की ओर से नवीद जादरान और जिया-उर-रहमान ने 2-2 विकेट लिए। फिलहाल क्रीज पर टेक्टर और स्टर्लिंग बने हुए हैं।