अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड: इकलौते टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच इकलौता टेस्ट मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 28 फरवरी से खेला जाएगा।
अफगान टीम ने अपना पिछला टेस्ट हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें 10 विकेट से हार मिली थी।
आयरिश टीम ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला था, जिसमें उसे इंग्लैंड ने हराया था।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ जीता है 1 टेस्ट
अब तक दोनों टीमें कुल 1 टेस्ट में आपस में भिड़े हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
2019 में देहरादून के राजीव गांधी स्टेडियम पर खेले गए उस मैच में रहमत शाह ने पहली पारी में 98 और दूसरी पारी में 76 रन बनाए थे।
अफगानिस्तान ने कुल 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्हें जीत मिली है और 5 गंवाए हैं।
आयरलैंड ने अपने सभी 7 टेस्ट में हार झेली है।
अफगानिस्तान
ऐसी हो सकती है अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को टेस्ट टीम में मौका मिला है। अब तक 38 वनडे और 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके गुरबाज अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
ऐसे में इकरम अली खिल बेंच पर नजर आ सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ पिछले टेस्ट में इकरम ने निराश किया था।
संभावित एकादश: इब्राहिम जादरान, नूर अली जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नासिर जमाल, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जिया-उर-रहमान, करीम जन्नत, निजात मसूद, जहीर खान और नवीद जादरान।
आयरलैंड
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आयरिश टीम
इस इकलौते टेस्ट में आयरलैंड की टीम जेम्स मैक्कलम और पीटर मूर की सलामी जोड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है।
एंड्रयू बालबर्नी और पॉल स्टर्लिंग जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के चलते टीम का बल्लेबाजी विभाग संतुलित नजर आ रहा है।
आयरिश टीम पहली बार कोई टेस्ट जीतने के इरादे से उतरेगी।
संभावित एकादश: जेम्स मैक्कलम, पीटर मूर, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, क्रेग यंग और ग्राहम ह्यूम।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
रहमत अफगान टीम से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
उन्होंने 8 टेस्ट में 35.56 की औसत से 569 रन बनाए हैं। जादरान ने 6 टेस्ट की 39.66 की पारियों में 476 रन बनाए हुए हैं। तेज गेंदबाज नवीद ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे।
आयरलैंड से टेक्टर ने 4 टेस्ट में 42 की औसत के साथ 336 रन बनाए हैं।
स्टर्लिंग ने 5 टेस्ट में 253 रन बनाए हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (कप्तान) और पीटर मूर।
बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, हशमतुल्लाह शाहिदी, इब्राहिम जादरान (उपकप्तान) और एंड्रयू बालबर्नी।
ऑलराउंडर्स: रहमत शाह और करीम जन्नत।
गेंदबाज: जहीर खान, क्रेग यंग और ग्राहम ह्यूम।
आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 28 फरवरी (बुधवार) से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।