फरवरी-मार्च में लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगा अफगानिस्तान
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम फरवरी-मार्च में तीन वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी। अफगानिस्तान को इस महीने जिम्बाब्वे दौरे पर जाना था, लेकिन ब्रॉडकास्टिंग सर्विस की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण दौरे को रद्द कर दिया गया था।
अब अफगानिस्तान की टीम इस समय का फायदा लेने के लिए बांग्लादेश के दौरे पर जा रही है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
कार्यक्रम
12 फरवरी को बांग्लादेश पहुंचेगा अफगानिस्तान का दल
अफगानिस्तान का दल 12 फरवरी को बांग्लादेश पहुंचेगा और फिर वे सिलहट में एक हफ्ते तक ट्रेनिंग करेंगे। इसके बाद दल चट्टोग्राम जाएगा जहां पर वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी।
वर्ल्ड कप सुपर लीग में अफगानिस्तान ने अपने सभी छह मैच जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। इसी लीग के जरिए टीमों को 2023 विश्व कप का टिकट मिलेगा।
शेड्यूल
ऐसा है अफगानिस्तान के बांग्लादेश दौरे का कार्यक्रम
टी-20 सीरीज के दोनों मैच ढाका में खेले जाएंगे। 04 मार्च को दौरे का आखिरी मैच खेला जाना है।
दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला वनडे: 23 फरवरी।
दूसरा वनडे: 25 फरवरी।
तीसरा वनडे: 27 फरवरी।
पहला टी-20: 02 मार्च।
दूसरा टी-20: 04 मार्च।
DRS
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में DRS का इस्तेमाल करेगा बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हाल ही में बताया था कि वे इस सीरीज में डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) का इस्तेमाल करेंगे।
BCB चीफ निजामुद्दीन चौधरी ने कहा था, "अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में हम DRS का इस्तेमाल करेंगे। हम बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आखिरी चरण में भी DRS का इस्तेमाल करना चाहते हैं। सारा सामान ढाका पहुंच चुका है और केवल कस्टम विभाग से अनुमति मिलने की देर है।"
दर्शक
दर्शकों के आने पर फिलहाल है संशय
BPL में अब तक दर्शकों को आने की अनुमति नहीं मिली है और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी बोर्ड को सरकार की अनुमति का इंतजार है।
BCB चीफ ने कहा, "स्टेडियम में दर्शकों को लेकर अब तक हमने फाइनल निर्णय नहीं लिया है। हम सरकार की नीतियों का पालन करेंगे और यदि सरकार हमें BPL की तरह ही मैचों का आयोजन करने को कहेगी तो हम उसका पालन करेंगे।"