दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 18 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। 17 खिलाड़ियों के इस दल के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी होंगे। रहमत शाह को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। वह चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। इब्राहिम जादरान 3 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
ऐसी है अफगानिस्तान की पूरी टीम
चोटिल होने के कारण इब्राहिम इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। अफगानिस्तान के लिए यह बहुत बड़ा झटका है। इब्राहिम वनडे क्रिकेट में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। अफगानिस्तान की पूरी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, नांग्याल खरोती, अल्लाह मोहम्मद गजनफर, फजलहक फारूकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।
इन युवा खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
अब्दुल मलिक और दरवेश रसूली को पहली बार मौका मिला है। मलिक ने लिस्ट-A क्रिकेट में 44 मुकाबले खेले हैं। इसकी 44 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 48.63 की शानदार औसत से उन्होंने 1,751 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 137 रन है। रसूली ने लिस्ट-A क्रिकेट में 60 मैच की 56 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 48.72 की औसत से 2,339 रन बनाए हैं।
पहली बार वनडे सीरीज खेलेगी दोनों टीमें
अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में पहला मुकाबला साल 2019 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 2 वनडे मैच खेले गए हैं। इन दोनों मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। यह पहला मौका है जब दोनों टीमें कोई वनडे सीरीज खेलने जा रही है। बता दें कि, मुजीब उर रहमान भी इस सीरीज में अफगानिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं। वो भी अपने चोट से उबर रहे हैं।
शारजाह मे होंगे सभी मुकाबले
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ नसीब खान ने आगामी सीरीज को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, "हम अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करने जा रहे हैं। ये अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।" आगामी सीरीज में 3 मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 20 सितंबर और तीसरा वनडे मैच 22 सितंबर को खेला जाएगा।