Page Loader
अगस्त-सितंबर में UAE में पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल सकता है अफगानिस्तान

अगस्त-सितंबर में UAE में पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेल सकता है अफगानिस्तान

लेखन Neeraj Pandey
May 24, 2021
02:50 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) अगस्त-सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ UAE में लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलने की योजना बना रहा है। दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के इवेंट्स में तो मैच हुए हैं, लेकिन सीनियर लेवल पर दोनों टीमें अब तक आपस में नहीं भिड़ी हैं। यदि यह सीरीज फाइनल हो जाती है तो दोनों टीमों के बीच एक अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

सीरीज

तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की हो सकती है सीरीज

New Indian Express के मुताबिक पाकिस्तानी बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि दोनों देशों के बोर्ड्स इस सीरीज के बारे में आपस में बातचीत कर रहे हैं। सूत्र के मुताबिक इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जा सकते हैं। सूत्र ने आगे बताया, "अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज को अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले आयोजित करने की इच्छुक है।"

इमरान खान

जनवरी में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मिले थे अफगानिस्तान के सीनियर खिलाड़ी

इस साल जनवरी में मोहम्मद नबी समेत अफगानिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिले थे और इमरान ने भी PCB से अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज कराने को कहा था। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इमरान से कहा था कि दोनों देशों के बीच सीनियर लेवल पर द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करने के लिए उन्हें मदद करनी चाहिए। अब सीरीज का होना संभव लग रहा है।

पाकिस्तान

अगस्त में सीरीज खेलना चाहता है पाकिस्तान

पाकिस्तानी टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है और वहां से वापस आते ही बोर्ड अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलना चाहती है। सूत्र के मुताबिक, "पाकिस्तानी टीम का प्लान है कि वेस्टइंडीज से वे सीधे UAE आ जाएं और वहीं पर अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलें। IPL के बचे मैच भी संभवतः UAE में ही होने वाले हैं और इसमें हिस्सा लेने के लिए अफगानिस्तान के खिलाड़ी वहां मौजूद रहेंगे।"

आखिरी सीरीज

अफगानिस्तान ने मार्च में खेली थी आखिरी सीरीज

अफगानिस्तान ने अपनी आखिरी सीरीज मार्च 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली थी। अबु धाबी में खेली गई इस सीरीज में दो टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल थे। फिलहाल अफगानिस्तान के पास कोई सीरीज नहीं है और टी-20 विश्व कप से पहले यदि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिल जाता है तो यह उनके लिए एक अच्छा मौका रहेगा। संभावनाएं ऐसी भी हैं कि टी-20 विश्व कप भी UAE में खेला जाएगा।