Page Loader
सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अफगानी ओपनर नजीबुल्लाह का निधन

सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद अफगानी ओपनर नजीबुल्लाह का निधन

लेखन Neeraj Pandey
Oct 06, 2020
10:48 am

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है। 29 साल के ओपनिंग बल्लेबाज नजीबुल्लाह ताराकाई की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मौत हो गई है। नजीबुल्लाह को बीते शुक्रवार को सड़क पार करते समय एक कार ने टक्कर मार दी थी और वह इसके बाद से अस्पताल में भर्ती थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने नजीबुल्लाह की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

बयान

नजीबुल्लाह को खोकर हम काफी दुखी हैं- ACB

ACB ने ट्विटर पर लिखा, 'ACB और क्रिकेट को प्यार करने वाला देश अफगानिस्तान अपने आक्रामक बल्लेबाज और बेहतरीन इंसान नजीबुल्लाह को खोकर काफी दुखी है। दुर्घटना में नजीबुल्लाह की मौत से हम सभी आश्चर्यचकित हैं।'

अपडेट

घायल होने के बाद ICU में भर्ती थे नजीबुल्लाह

ACB के अंतरिम चीफ एक्सीक्यूटिव नजीम जार ने शनिवार को क्रिकबज से कहा था कि नजीबुल्लाह घायल हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके ठीक होने के चांस काफी कम हैं। जार ने कहा था, "नजीब कल दुर्घटना के शिकार हो गए थे और फिलहाल ICU में भर्ती हैं। उनकी स्थिति नाजुक है और डॉक्टर्स का कहना है कि उनके ठीक होने के चांस काफी कम हैं।"

करियर

ऐसा रहा नजीबुल्लाह का इंटरनेशनल करियर

दाएं हाथ के बल्लेबाज नजीबुल्लाह ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 12 टी-20 मैचों में 258 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। टी-20 में उनका सर्वोच्च स्कोर 90 है। इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में अपना इकलौते वनडे मैच खेला था जिसमें वह पांच रन बना सके थे। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

फर्स्ट-क्लास

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में शानदार रहा नजीबुल्लाह का प्रदर्शन

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में नजीबुल्लाह का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने 2014 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था। 24 फर्स्ट-क्लास मैचों में उन्होंने 47.20 की औसत के साथ 2,030 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने 21 विकेट भी लिए हैं। लिस्ट-ए के 17 मुकाबलों में उन्होंने 32.52 की औसत के साथ 553 रन बनाए जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।