Page Loader
दूसरा टी-20: अफगानिस्तान ने भारत को दिया 173 रन का लक्ष्य, अर्शदीप ने झटके 3 विकेट
अर्शदीप ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दूसरा टी-20: अफगानिस्तान ने भारत को दिया 173 रन का लक्ष्य, अर्शदीप ने झटके 3 विकेट

Jan 14, 2024
08:37 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं। अफगान टीम से गुलबदीन नायब ने सर्वाधिक 57 रन बनाए हैं। उनके अलावा नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 32 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। आइए अफगानिस्तान की पारी पर एक डालते हैं।

पॉवरप्ले

अफगानिस्तान ने पॉवरप्ले में बनाए 58 रन 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को 20 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 9 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। पहले विकेट के पतन के बावजूद अफगानी बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखा। पॉवरप्ले की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 58 रन हो गया।

नायब

नायब ने लगाया अर्धशतक

नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए नायब ने क्रीज पर आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने आते ही बिश्नोई के ओवर में एक छक्का और 2 चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों पर ही अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। वह 35 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

अन्य बल्लेबाज

ऐसा रहा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन

अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 8 रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह उमरजई सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी भी प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 18 गेंदों पर 14 रन अपने नाम किए। आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए नजीबुल्लाह तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे। वह 21 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। मुजीब उर रहमान ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाए।

गेंदबाजी

अर्शदीप ने की उम्दा गेंदबाजी 

अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर में 200 विकेट भी पूरे किए। बिश्नोई ने 9.80 की इकॉनमी रेट से 39 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। मुकेश कुमार ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 21 रन दिए। वाशिंगटन सुंदर भी कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। अर्शदीप ने 3 विकेट अपने नाम किए।