अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ बनाया अपना सर्वोच्च टी-20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर, दिया 159 रन का लक्ष्य
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। अफगान टीम से मोहम्मद नबी ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने 29 रन की पारी खेली। भारत से अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। आइए अफगानिस्तान की पारी पर एक नजर डालते हैं।
अफगानिस्तान की रही धीमी शुरुआत
भारत की ओर से पहला ओवर फेंकने आए अर्शदीप सिंह ने विपक्षी सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के खिलाफ मेडन ओवर किया। उनके बाद भी भारतीय गेंदबाजों ने पॉवरप्ले के दौरान कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके चलते विपक्षी बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे। शुरुआती 6 ओवर के बाद अफगान टीम ने बिना विकेट गंवाए 33 रन दिए। इस बीच भारत से 2 ओवर स्पिन गेंदबाजों ने भी किए।
अफगानिस्तान ने जल्दी गंवाए 3 विकेट
अफगानिस्तान को पहला झटका गुरबाज के रूप में 8वें ओवर में लगा। उन्हें अक्षर ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों स्टम्प आउट कराया। गुरबाज 28 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। अगले ओवर में ही कप्तान इब्राहिम जादरान (25) पवेलियन लौट गए। उन्हें शिवम दूबे ने रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रहमत शाह सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने 57 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए।
उमरजई और नबी की उपयोगी साझेदारी
मुश्किल घड़ी में उमरजई और नबी ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। नबी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और उमरजई ने उनका अच्छा साथ निभाया। अपना 28वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे उमरजई 22 गेंदों पर 29 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद नबी 27 गेंदों पर 42 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
अक्षर ने अपने 4 ओवर में 23 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। शिवम ने 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। मुकेश ने 8.20 की इकॉनमी रेट से 33 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने 3 ओवर में 35 रन दिए। वह कोई विकेट नहीं ले सके। वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 27 रन दिए।