Page Loader
एशिया कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए रोचक आंकड़े 
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने एक बार भी एशिया कप का खिताब नहीं जीता है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशिया कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए रोचक आंकड़े 

Aug 06, 2023
06:25 pm

क्या है खबर?

प्रतिष्ठित एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होने जा रहा है। हाइब्रिड मॉडल के तहत इसकी मेजबानी संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान को सौंपी गई है। श्रीलंका को 9 मैचों की मेजबानी मिली है, जबकि पाकिस्तान में टूर्नामेंट के 4 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम खिताबी दावेदारों में शामिल नहीं है। हालांकि, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। आइए एशिया कप में अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

एशिया कप वनडे संस्करण में अफगानिस्तान का प्रदर्शन 

अफगानिस्तान ने पहली बार साल 2014 में एशिया कप में पदार्पण किया था। इसलिए वह इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के पिछले 2 वनडे संस्करणों में ही शामिल हुआ है। 2014 संस्करण में टीम 4 मुकाबलों में सिर्फ 1 में जीत हासिल कर पाई थी। 2018 संस्करण में टीम ने अपने 5 मैचों में से 2 जीते थे। 2018 संस्करण में अफगानिस्तान ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ एक मैच टाई खेला था। एशिया कप में यह एकमात्र टाई मैच रहा है।

रिपोर्ट

अफगानिस्तान के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता (वनडे) 

मोहम्मद शहजाद (308) एशिया कप के वनडे संस्करणों में अफगानिस्तान के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। असगर अफगान (277) और हशमतुल्लाह शाहिदी (263) इस टूर्नामेंट में 200 से अधिक रन बनाने वाले अफगानिस्तान के अन्य बल्लेबाज हैं। राशिद खान एशिया कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले अफगानी गेंदबाज हैं। उन्होंने 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। इस मामले में अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (9) और मुजीब उर रहमान (7) उनसे पीछे हैं।

रिपोर्ट

एशिया कप के टी-20 संस्करण में अफगानिस्तान का रिकॉर्ड 

एशिया कप के अब तक 2 संस्करण (2016 और 2022) में टी-20 प्रारूप में खेले जा चुके हैं। अफगानिस्तान टीम 2016 संस्करण में क्वालीफाइंग राउंड को पार नहीं कर सकी थी। पिछले साल टीम 5 में से 2 मैच जीतने में कामयाब रही थी। एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान की एकमात्र जीत चैंपियन श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ आई थी। अफगानिस्तान ने दूसरी जीत बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दर्ज की थी।

रिपोर्ट

टी-20 एशिया कप में अफगानिस्तान के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता 

इब्राहिम जादरान एशिया कप के टी-20 संस्करणों में अफगानिस्तान के प्रमुख रन स्कोरर हैं। उन्होंने 65.33 की औसत से 196 रन बनाए हैं। नजीबुल्लाह जादरान ने इस टूर्नामेंट में 157.14 की उल्लेखनीय स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए हैं। राशिद 6.51 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट के साथ अफगानिस्तान के गेंदबाजों में सबसे आगे हैं। उनके बाद मुजीब और नबी का नंबर है, जिन्होंने टूर्नामेंट में 7-7 विकेट लिए हैं।