Page Loader
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम खेल रही है 150वां वनडे, जानिए अब तक कैसा रहा प्रदर्शन
सीरीज के पहले 2 मैच हार चुकी पाकिस्तान टीम (तस्वीर: X/@ACBofficials)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम खेल रही है 150वां वनडे, जानिए अब तक कैसा रहा प्रदर्शन

Aug 26, 2023
05:54 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा यह मुकाबला अफगानिस्तान टीम का 150वां वनडे मुकाबला है। इस खास मौके पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, 'अफगानिस्तान के लिए गर्व का क्षण क्योंकि अफगानिस्तान ने 150 वनडे पूरे कर लिए हैं।'

आंकड़े

149 वनडे में अफगानिस्तान का प्रदर्शन

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक खेले 149 एकदिवसीय मुकाबलों में 73 जीते और 71 हारे हैं। इसके अलावा 1 मैच टाई और 4 बेनतीजा रहे। 150 वनडे के बाद वेस्टइंडीज सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम है। विंडीज टीम ने 111 मैच जीते, 37 हारे, 1 टाई और 1 बेनतीजा रहा था। सूची में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका (92 जीते, 55 हारे, 3 बेनतीजा) तीसरे पर इंग्लैंड (82 जीते, 64 हारे, 4 बेनतीजा) और चौथे पर अफगानिस्तान है।

ट्विटर पोस्ट

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया वीडियो