जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: दूसरा टी-20 जीतकर अफगानिस्तान ने हासिल की अजेय बढ़त, बने ये रिकॉर्ड्स
अफगानिस्तान ने हरारे में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 21 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान में नजीबुल्लाह जादरान (57) की बदौलत 170/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इनोसेंट काइया (54) की शानदार पारी के बावजूद जिम्बाब्वे 149/7 का स्कोर ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह अफगानिस्तान ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 46 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, नजीबुल्लाह (57) ने पारी को संभाला और फिर मोहम्मद नबी ने 22 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाते हुए अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने भी 11वें ओवर तक 66 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इनोसेंट (54) और सिकंदर रजा (41) ने अपनी टीम के लिए संघर्ष किया पर जिता नहीं पाए।
नजीबुल्लाह ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
छठे ओवर में बल्लेबाजी करने आए नजीबुल्लाह ने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखा और 46 गेंदों में 57 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके साथ ही वह अफगानिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। नजीबुल्लाह ने सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना सातवां अर्धशतक लगाया और मोहम्मद नबी के साथ पांचवें विकेट के लिए 70 रन जोडे़।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने हासिल की ये उपलब्धि
तेंदाई चतारा ने 33 रन देकर दो विकेट लिए जिसमें खतरनाक ओपनर हजतरुल्लाह जजई का विकेट भी शामिल था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 42 विकेट हो चुके हैं। वह अफगानिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के लिए दूसरे सर्वाधिक आठ विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रयान बर्ल ने 15 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। वह अब ब्लेसिंग मुजरबानी के साथ संयुक्त रूप से जिम्बाब्वे के लिए सातवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सिकंदर रजा ने 21 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और चार चौके तथा चार छक्के लगाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 685 रन हो गए हैं। वह जिम्बाब्वे के लिए इस फॉर्मेट में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं।