Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: लगातार दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान ने हासिल की अजेय बढ़त
अफगानिस्तान ने जीता लगातार दूसरा मैच (तस्वीर: ट्विटर/@ACBofficials)

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: लगातार दूसरा वनडे जीतकर अफगानिस्तान ने हासिल की अजेय बढ़त

लेखन Neeraj Pandey
Jun 06, 2022
08:21 pm

क्या है खबर?

हरारे में खेले गए दूसरे वनडे में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने इनोसेंट काइया (63) की बदौलत 228 रन बनाए थे। जवाब में अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान (120*) की बदौलत आसानी से मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।

लेखा-जोखा

इस तरह अफगानिस्तान ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने दूसरी गेंद पर ही विकेट गंवाया था। हालांकि, इसके बाद इनोसेंट (63) ने पारी को संभाला। रयान बर्ल ने नाबाद 51 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। अफगानिस्तान ने स्कोर का पीछा करते हुए पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था। इसके बाद इब्राहिम (120*) और रहमत शाह (87) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

जिम्बाब्वे के खिलाफ 27 वनडे मैचों में यह अफगानिस्तान की 17वीं जीत है। जिम्बाब्वे को इस दौरान 10 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले आठ में से सात मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं।

राशिद खान

राशिद ने की वोक्स की बराबरी

राशिद खान ने 10 ओवरों में 56 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। उनके नाम 82 वनडे में 155 विकेट दर्ज हो चुके हैं। सर्वाधिक वनडे विकेटों के मामले में उन्होंने क्रिस वोक्स (155) की बराबरी कर ली है। राशिद ने केवल 78 पारियों में ही ये विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा राशिद ने सचिन तेंदुलकर (154) को सर्वाधिक विकेटों के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

इब्राहिम जादरान

जादरान ने लगाया पहला वनडे शतक

20 साल के युवा ओपनर इब्राहिम जादरान ने शानदार बल्लेबाजी की और वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया। अपने चौथे ही मैच में जादरान ने शतकीय पारी खेली है। सीरीज के पहले मैच में वह केवल पांच रन ही बना सके थे। जादरान ने 141 गेंदों में नाबाद 120 रनों की शानदार पारी खेली। जादरान ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शाह (87) के साथ 194 रनों की साझेदारी की।