Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: पहले टी-20 में अफगानिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत, बने ये रिकॉर्डस
अफगानिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत (तस्वीर: ट्विटर/@ACBofficials)

जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान: पहले टी-20 में अफगानिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत, बने ये रिकॉर्डस

लेखन Neeraj Pandey
Jun 11, 2022
08:14 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान ने हरारे में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा (45) की बदौलत 159/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई (45) की बदौलत जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह अफगानिस्तान ने जीता मुकाबला

पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 12 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। वेसले मधेवेरे (32) और सिकंदर (45) ने अपनी टीम को संभाला और 150 के पार ले गए। निजात मसूद ने अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 83 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। जजई (45) के अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज (33) ने भी अच्छी पारी खेली। नजीबुल्लाह जादरान (44*) ने अफगानिस्तान को जीत दिलाई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

अफगानिस्तान ने 12वीं बार जिम्बाब्वे को टी-20 मुकाबले में हराया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं जिसमें से 12 में अफगानिस्तान को जीत मिली है और उन्होंने केवल एक मैच गंवाया है।

नजीबुल्लाह जादरान

1,300 रन पूरे करने वाले चौथे अफगानी बल्लेबाज बने नजीबुल्लाह

12वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए नजीबुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने केवल 25 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही नजीबुल्लाह ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,300 रन भी पूरे कर लिए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,300 या उससे अधिक रन बनाने वाले नजीबुल्लाह चौथे अफगानी बल्लेबाज बने हैं।

जानकारी

परेरा से आगे निकले नबी

मोहम्मद नबी ने अंतिम ओवरों में आठ गेंदों में नाबाद 15 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके शामिल रहे। इसके साथ ही नबी (1,554) ने रनों के मामले में कुशल परेरा (1,539) को पीछे छोड़ दिया है।

छक्के

नजीबुल्लाह ने की अफगान की बराबरी

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में नजीबुल्लाह 69 छक्के लगा चुके हैं और अब संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक छक्के लगाने वाले अफगानी बल्लेबाज बने हैं। नजीबुल्लाह ने पूर्व कप्तान असगर अफगान (69) की बराबरी की है। अफगानिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के दिग्गज खिलाड़ी नबी ने लगाए हैं। नबी ने अब तक 85 छक्के लगाए हैं और विश्व के 14वें सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।