
एशिया कप 2022: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हराया, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया है।
श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निराश किया और पूरी टीम 105 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
जवाब में अफगानिस्तान ने हजरतुल्लाह जजई (37*) और गुरबाज (40) की बदौलत आसानी 11वें ओवर में मैच जीत लिया।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
आसानी से जीती अफगानिस्तान
श्रीलंका ने पांच के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद भी श्रीलंका के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा। इस बीच मध्यक्रम में भानुका राजपक्षे ने 29 गेंदों में 38 रन बनाए जबकि निचले क्रम में चमिका करुणारत्ने के 31 रनों की पारी खेलकर स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।
जवाब में अफगानिस्तान से हजरतुल्लाह जजई और गुरबाज ने 83 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई और आसानी से जीत दिला दी।
गुरबाज
गनी से आगे निकले गुरबाज
रहमानुल्लाह गुरबाज ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने 18 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में उस्मान गनी (706) को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 28 मैचों में 716 रन बना लिए हैं।
वह अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सातवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
गेंदबाजी
फजलहक फारूकी ने की घातक गेंदबाजी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर विपक्षी टीम की शुरुआत खराब कर दी। उन्होंने चरित असलंका और कुसल मेंडिस को पहले ओवर में शिकार बनाया।
फारूकी ने 3.4 ओवरों में 11 रन देकर तीन विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक ओवर मेडेन भी फेंका।
मोहम्मद नबी (4/24) और मुजीब उर रहमान (2/24) ने दो-दो विकेट लिए।
राशिद खान ने अपने चार ओवरों में बिना विकेट लिए 12 रन दिए।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड्स
अफगानिस्तान ने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 83 रन जोड़ डाले, जो एशिया कप के इतिहास में अफगान टीम का शुरुआती छह ओवरों के बाद अब तक का सबसे अच्छा स्कोर बन गया है।
दूसरी तरफ टी-20 प्रारूप में खेले गए एशिया कप में यह श्रीलंका का सबसे कम स्कोर (105) बन गया है। इससे पहले श्रीलंका ने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ 124/8 का स्कोर बनाया था।