Page Loader
टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
नजीबुल्लाह ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

टी-20 विश्व कप: अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Oct 25, 2021
10:27 pm

क्या है खबर?

शारजाह में खेले गए टी-20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया है। राउंड-1 में सभी मुकाबले जीतने वाली स्कॉटलैंड के लिए सुपर-12 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह जादरान (59) की बदौलत 190/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में स्कॉटलैंड की पूरी टीम 60 रनों पर सिमट गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह अफगानिस्तान ने हासिल की बड़ी जीत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान को हजरतुल्लाह जजई (44) और मोहम्मद शहजाद (22) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज (46) और नजीबुल्लाह (59) की पारियों की बदौलत टीम ने 190 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुजीब उर रहमान ने पांच विकेट चटकाते हुए स्कॉटलैंड की कमर तोड़ दी और पूरी टीम 60 रन ही बना सकी। स्कॉटलैंड के पांच बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए।

क्या आप जानते हैं?

रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली टीम बनी अफगानिस्तान

130 रनों से मैच जीतने के साथ ही अफगानिस्तान टी-20 विश्व कप में रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। श्रीलंका ने केन्या को सबसे बड़े 172 रनों के अंतर से हराया है।

रिकॉर्ड

स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

स्कॉटलैंड के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। ये सारे बल्लेबाज तीन से लेकर छह नंबर तक बल्लेबाजी के लिए आए थे। यह पहला मौका है जब टी-20 विश्व कप में किसी टीम के तीन से लेकर छह नंबर तक के बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे पहले 2014 में न्यूजीलैंड के तीन से लेकर पांच नंबर तक के बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे।

मुजीब उर रहमान

मुजीब ने बनाए ये रिकॉर्ड

मुजीब उर रहमान ने दमदार गेंदबाजी करते हुए अपने दूसरे ओवर में तीन विकेट चटकाए। उन्होंने कुल चार ओवर्स में 20 रन देते हुए पांच विकेट हासिल किए। यह टी-20 विश्व कप में किसी अफगानिस्तानी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इसके अलावा यह टी-20 विश्व कप में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया पांचवा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी हो गया है। मुजीब ने दो विकेट क्लीन बोल्ड और तीन पगबाधा के रूप में लिए।

जानकारी

अफगानिस्तान ने बनाया टी-20 विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर

अफगानिस्तान द्वारा बनाया गया 190/4 का स्कोर टी-20 विश्व कप में उनका सर्वोच्च स्कोर हो गया है। इससे पहले 2016 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ नागपुर में 186/6 का स्कोर खड़ा किया था।