दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 बढ़त
अबुधाबी में खेले गए दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को सात विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (128) के शतक की बदौलत 259/9 का स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान ने रहमत शाह (103* रन, 109 गेंदे) के शतक की मदद से 46वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए एक नजर डालते हैं आज के मैच पर।
संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने स्टर्लिंग
स्टर्लिंग अब पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड के साथ आयरलैंड की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक (11) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद इस सूची में एंड्रू बालबिर्नी हैं, जिनके नाम छह शतक दर्ज हैं। बता दें स्टर्लिंग आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा अर्धशतक (24) लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा वह वनडे क्रिकेट में (4,579) आयरलैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
स्टर्लिंग ने लगाए पिछली पांच वनडे पारियों में तीन शतक
स्टर्लिंग ने अपनी पिछली पांच वनडे पारियों में तीन शतक बनाए हैं। पिछले पांच मैचों में उनके स्कोर 128, 39, 4, 131 * और 142 रहे हैं। जनवरी 2020 से स्टर्लिंग ने 10 वनडे पारियों में 60.11 की जबरदस्त औसत से 541 रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले आयरिश बल्लेबाज हैं स्टर्लिंग
खेल के सभी प्रारूपों को मिलाकर स्टर्लिंग आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 205 मैचों में 34.90 की औसत से 6,807 रन अपने नाम किए हैं। इस सूची में केविन ओ ब्रायन (5,549), पोर्टरफील्ड (5,228), गैरी विल्सन (3,385), बालबिर्नी (3,208) और नील ओ ब्रायन (3,065) अन्य बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के (174) लगाने वाले आयरिश बल्लेबाज हैं।
ऐसा रहा मैच
पहले खेलते हुए आयरलैंड ने स्टर्लिंग के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर के बाद 259/9 का स्कोर बनाया। स्टर्लिंग के अलावा कर्टिस केम्फ ने 47 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। जवाब में रहमत शाह (103*) और हस्मतुल्लाह शहीदी (82) की पारी की मदद से अफगानिस्तान ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। सीरीज का आखिरी मुकाबला 26 जनवरी को अबुधाबी में खेला जाएगा।