बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, राशिद को दिया आराम
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इसमें स्टार स्पिनर राशिद खान का नाम नहीं है। उन्हें आराम दिया गया है। 14 जून से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इसमे तेज गेंदबाज इब्राहिम अब्दुलरहीमजई, निजात मसूद और लेग स्पिनर इजहारुलहक का नाम शामिल हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है अफगानिस्तान की पूरी टीम
राशिद 2 महीने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा थे। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले 2 वनडे वह नहीं खेल पाए थे। अफगानिस्तान की पूरी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखैल (विकेटकीपर), इब्राहिम जरदान, अब्दुल मलिक, बहीर शाह, नासिर जमाल, करीम जनत, जहीर खान, इजहारुलहक नवीद, हमजा हॉटक, इब्राहिम अब्दुलरहीमजई , यामीन अहमदजई और निजात मसूद। रिजर्व खिलाड़ी: जिया उर रहमान अकबर, नूर अली जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई और सैयद अहमद शिरजाद।
टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है राशिद का प्रदर्शन?
राशिद अफगानिस्तान के लिए 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 22.35 की शानदार औसत से 34 विकेट झटके हैं। उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उन्होंने 2 बार 1 टेस्ट में 10 विकेट झटके हैं। राशिद ने 45.12 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.97 का रहा है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/137 की रही है। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 760 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश ने लिटन दास को बनाया है कप्तान
बांग्लादेश ने इस टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। उन्होंने लिटन दास को अपना नया कप्तान बनाया है। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम: लिटन दास (कप्तान), तमीम इकबाल, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मोमिनुल हक शोराब, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, एबादत हुसैन चौधरी, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय , शहादत हुसैन दीपू और मुश्फिक हसन।
साल 2018 में खेला था अफगानिस्तान ने पहला टेस्ट मैच
अफगानिस्तान ने साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। वह टेस्ट मैच खेलने वाली 12वीं टीम बनी थी। टीम ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें 3 टेस्ट में जीत मिली है। 1 मुकाबला ड्रॉ रहा है और 2 मैच में अफगानिस्तान को हार मिली है। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने भी साल 2018 में अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।