Page Loader
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: तीसरे वनडे से बाहर हुए अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब को मिली जगह
तीसरे वनडे से बाहर हुए अजमतुल्लाह उमरजई (तस्वीर: X/@ACBofficials)

अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान: तीसरे वनडे से बाहर हुए अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब को मिली जगह

Aug 26, 2023
02:48 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। शुरुआती 2 वनडे जीतकर पाकिस्तान पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा चुका है। उसकी नजर तीसरा मुकाबला जीतकर क्लीन स्वीप करने पर है, वहीं अफगानिस्तान आखिरी मैच जीतकर लाज बचाना चाहेगा।

बदलाव

अजमतुल्लाह उमरजई हुए बाहर

अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई साइड स्ट्रेन के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह गुलबदीन नायब को टीम में लिया गया है। पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर। अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), गुलबदीन नायब, रियाज हसन, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, फरीद अहमद मलिक, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।

ट्विटर पोस्ट

चोट के कारण बाहर हुए अजमतुल्लाह उमरजई