श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान: प्रभात जयसूर्या ने झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज प्रभात जयसूर्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह उनके टेस्ट करियर का 7वां 5 विकेट हॉल है। उन्होंने अफगानिस्तान की दूसरी पारी में 40 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी की और ये विकेट अपने नाम किए। जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही जयसूर्या की गेंदबाजी
जयसूर्या ने इब्राहिम जादरान (114), हशमतुल्लाह शाहिदी (18), कैस अहमद (1), जिया-उर-रहमान (0) और नवीद जादरान (4) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने एक टप्पे पर लगातार गेंदबाजी की, जिसका उनको फायदा हुआ।
उन्होंने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की थी और 25 ओवर में 7 मेडन ओवर के साथ 67 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।
दूसरी पारी में इस खिलाड़ी ने 47 ओवर गेंदबाजी की 10 मेडन ओवर के साथ उन्होंने 107 रन खर्च किए।
आंकड़े
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कमाल के हैं जयसूर्या के आंकड़े
कोलंबो क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए जयसूर्या ने साल 2012 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने 93 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।
इस दौरान 25.78 की औसत से उन्होंने 390 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक पारी में 30 बार 5 या उससे अधिक विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 26 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 76 मैच में 20.31 की औसत से 122 विकेट झटके हैं।
करियर
कैसा रहा है जयसूर्या का टेस्ट करियर?
जयसूर्या ने अब तक श्रीलंका के लिए 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 18 पारियों मे 32 साल के इस गेंदबाज ने 26.02 की शानदार औसत के साथ 67 विकेट अपने नाम किए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/52 का रहा है। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर 2 बार 10 विकेट भी लिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जयसूर्या ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (26) अपने नाम किए हैं। उन्होंने ये विकेट सिर्फ 4 टेस्ट में लिए हैं।
मैच
अब तक कैसा रहा है मुकाबला?
अफगानिस्तान ने मैच की पहली पारी में सिर्फ 198 रन बनाए थे। रहमत शाह के बल्ले से सबसे ज्यादा 91 रन निकले थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 439 रन बना दिए।
एंजेलो मैथ्यूज (141) और दिनेश चांदीमल (107) ने शानदार पारियां खेली। अफगानिस्तान की दूसरी पारी में जादरान (114) ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।
हालांकि, अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। श्रीलंका अभी मजबूत स्थिति में है।