अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीती
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया है।
दूसरे टी-20 में टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले ली है। पहली बार अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज में जीत दर्ज की है।
राशिद खान अफगानिस्तान के पहले कप्तान बने हैं, जिन्होंने शीर्ष-6 टीमों के खिलाफ कोई सीरीज जीती है।
मैच
मैच में क्या हुआ?
पाकिस्तान के कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इमाद वसीम (64) और शादाब (32) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया।
20 ओवर में 6 विकेट खोकर टीम सिर्फ 130 रन ही बना पाई। फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए।
अफगानिस्तान ने 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा (44) रन बनाए। फारूकी 'प्लेयर ऑफ द मैच' थे।
अर्धशतक
इमाद ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार लगाया अर्धशतक
पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 57 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.28 का था।
अभी तक इमााद 60 टी-20 मैच खेल चुके हैं और 15.59 की औसत से 421 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.54 का रहा है।
उन्होंने 38 चौके और 10 छक्के भी लगाए हैं।
टक्कर
अब दोनों टीमों के बीच है कांटे की टक्कर
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मुकाबला साल 2013 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं।
3 मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम को जीत मिली है और 2 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं।
इस सीरीज से पहले अफगानिस्तान एक भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीत पाई थी। टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान का ये सबसे शानदार प्रदर्शन है।
रन
गुरबाज ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 1,000 रन
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने टी-20 क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले अफगानिस्तान के छठे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे ज्यादा रन मोहम्मद शहजाद (2,015), नबी (1,738), नजीबुल्लाह जादरान (1,684), असगर अफगान (1,382) और समीउल्लाह शिनवारी (1,013) ने बनाए हैं।
गुरबाज ने 40 मुकाबलों में 25.02 के औसत और 133.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,001 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन रहा है।
रिकॉर्ड
मैच में बने अन्य रिकॉर्ड
राशिद ने मैच में 1 विकेट अपने नाम किया और अब उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 128 विकेट हो गए हैं। उनका इकॉनमी 6.16 का है। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ टिम साउथी (134) और शाकिब अल हसन (131) ने लिए हैं।
फारूकी ने अपने टी-20 करियर में 25 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 21 मुकाबलों में 6,4 की इकॉनमी से ये विकेट झटके हैं।
पहले दोनों मुकाबलों में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
पहला मैच
पहले मैच में क्या हुआ था?
पहले टी-20 में पाकिस्तान केवल 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मुजीब उर रहमान (2/9), मोहम्मद नबी (2/12) और फारूकी ने (2/13) के बेहतरीन आंकड़े दर्ज किए थे।
जवाब में अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। नबी ने 38 रन की पारी खेली।
उनके शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। पहली बार अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान को हराया था।