भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में नहीं खेलेंगे आदिल राशिद, हज यात्रा पर जाएंगे
इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। दरअसल, राशिद हज यात्रा पर मक्का जाएंगे, जिसके चलते वह लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा वह टी-20 ब्लास्ट के मैच भी मिस करेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने राशिद को हज पर जाने की इजाजत दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ECB और यॉर्कशायर ने हज के लिए इजाजत दी- राशिद
लेग स्पिनर राशिद ने इस बारे में Cricinfo से कहा, "मैं हज जाने के लिए सही समय तलाश रहा था, लेकिन व्यस्त कार्यक्रम के कारण ये मुश्किल हो गया था। मैंने जब हज जाने की बात ECB और क्लब को बताई, तो उन्होंने तुरंत मंजूरी दे दी। अब मैं अपनी पत्नी के साथ मक्का जाउंगा और कुछ हफ्ते वहां रहूँगा।" बता दें, राशिद यॉर्कशायर के लिए खेलते हैं और उनके क्लब ने भी हज यात्रा की इजाजत दे दी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए उपलब्ध रह सकते हैं राशिद
राशिद के जुलाई के बीच में वापस लौटने की उम्मीद है। ऐसे में वह अगले महीने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बता दें प्रोटियाज टीम के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 19 जुलाई से होनी है। वहीं राशिद की गैरमौजूदगी में भारत के खिलाफ लेग ब्रेक गेंदबाज मैट पार्किंसन को मौका दे सकती है, जो इंग्लिश टीम से पांच वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं।
ऐसा रहा है राशिद का वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
34 वर्षीय राशिद ने अब तक 115 वनडे में 33.33 की औसत से 162 विकेट ले लिए हैं। इस बीच 27 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। दूसरी तरफ उन्होंने 73 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 22.71 की औसत और 7.26 की इकॉनमी रेट से 81 विकेट झटके हैं। वह हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
राशिद भारत के खिलाफ आठ वनडे में 3/49 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नौ विकेट ले चुके हैं। वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7.80 की इकॉनमी रेट से सात विकेट झटक चुके हैं।
ऐसा है भारत के इंग्लैंड का दौरा
भारत को इंग्लैंड दौरे में 01 जुलाई से एक टेस्ट (पिछले साल स्थगित हुआ) खेलना है। इकलौते टेस्ट के बाद भारत को इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है। 07 जुलाई को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा जबकि 09 और 10 जुलाई को अन्य दो मैच खेले जाएंगे। अंत में 12, 14 और 17 जुलाई को वनडे सीरीज के मैच खेले जाएंगे।