एडिलेड टेस्ट: कौन है ब्यू वेबस्टर जो ऑस्ट्रेलिया की टीम में हुए शामिल?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा। यह मैच डे-नाइट टेस्ट होगा, जो एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच के लिए कंगारू टीम ने ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर को अपनी टीम में शामिल किया है। मिचेल मार्श की खराब फिटनेस को देखकर यह फैसला लिया गया है। वेबस्टर को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम में मौका मिला है। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 5,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं वेबस्टर
वेबस्टर घरेलू क्रिकेट तस्मानिया क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं। वह इस टीम के लिए अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और अंडर-23 भी खेल चुके हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक 93 मुकाबले खेले हैं और इसकी 159 पारियों में 37.83 की औसत से 5,297 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 12 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 187 रन रहा है। वह 19 बार अपने प्रथम श्रेणी करियर में नाबाद रहे हैं।
148 विकेट कर चुके हैं अपने नाम
वेबस्टर बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने 93 मुकाबलों की 142 पारियों में 37.39 की औसत से 148 विकेट झटके हैं। वेबस्टर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 3 बार 4 विकेट हॉल और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/100 का रहा है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 54 मैच में 44 विकेट है। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/17 का रहा है।
हाल के दिनों में कैसा रहा है वेबस्टर का प्रदर्शन?
तस्मानिया के लिए आखिरी मैच में वेबस्टर ने 89 गेंदों का सामना किया था और 61 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उनके बल्ले से 72 गेंदों में 49 रन निकले थे। गेंदबाज के रूप में इस खिलाड़ी ने 5 विकेट भी लिए थे। वह इस महीने की शुरुआत में भारत-A के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया-A के लिए भी खेलते हुए नजर आए थे। अगर एडिलेड टेस्ट में उन्हें मौका मिलता है तो वह ऑस्ट्रेलिया के 5वें गेंदबाजी विकल्प होंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
कंगारू टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें सिर्फ वेबस्टर जोड़े गए हैं। इसके अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। पर्थ टेस्ट में मिली करारी हार के बाद अब ये टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी। दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।