Page Loader
आज भी एडम गिलक्रिस्ट के नाम हैं ये शानदार रिकार्ड्स

आज भी एडम गिलक्रिस्ट के नाम हैं ये शानदार रिकार्ड्स

Nov 18, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट शनिवार (14 नवंबर) को 49 साल के हो गए हैं। गिलक्रिस्ट क्रिकेट इतिहास के सफलतम विकेटकीपर्स में शुमार रहे हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में भी उन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन विश्व कप जीतने वाले खिलाड़ी हैं। आइए एक नजर डालते हैं उनके शानदार रिकार्ड्स और आंकड़ों पर।

करियर

ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है। अपने टेस्ट करियर में गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों में 47.60 की औसत से 5,570 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 17 शतक भी लगाए हैं। बाएं हाथ के गिलक्रिस्ट ने अपने वनडे करियर में 9,619 और टी-20 में 272 रन बनाए हैं। गिलक्रिस्ट वनडे क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज ज्यादा सफल रहे हैं। वह मैथ्यू हेडेन के साथ पारी की शुरुआत करने आते थे।

डाटा

टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा रन

गिलक्रिस्ट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (5,570) और सर्वाधिक शतक (17) बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनके बाद इस सूची में मार्क बाउचर (5,515) और महेंद्र सिंह धोनी (4,876) शामिल हैं।

प्रदर्शन

गिलक्रिस्ट के नाम विश्व कप में दर्ज हैं ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन बार (1999, 2003 और 2007) ICC विश्व कप जीता है और गिलक्रिस्ट तीनों बार विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। वह अब भी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। गिलक्रिस्ट ने 2007 में हुए विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 104 गेंदो पर ताबड़तोड़ 149 रन बनाए थे, जो कि विश्व कप फाइनल का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

IPL

IPL जीतने वाले कप्तान हैं गिलक्रिस्ट

इंटनेशनल क्रिकेट में संन्यास के एक साल बाद गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेक्कन चार्जर्स (अब की सनराइजर्स हैदराबाद) की कमान संभाली थी। हालांकि, वह पहले सीजन में एक कप्तान के रूप में ज्यादा कुछ नहीं कर सके, लेकिन दूसरे सीजन में उनकी कप्तानी में टीम विजेता बनी। गिलक्रिस्ट ने अपने IPL करियर में 80 मैचों में 2,069 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक भी लगाए हैं।

विकेटकीपर

सफल विकेटकीपर रहे हैं गिलक्रिस्ट

इंटरनेशनल क्रिकेट में गिलक्रिस्ट दूसरे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने 396 मैचों में 905 शिकार किए हैं। इस बीच उन्होंने 813 कैच और 92 स्टंपिंग की हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ मार्क बाउचर ने सबसे ज्यादा शिकार किए हैं। इसके अलावा गिलक्रिस्ट टेस्ट (416) और एकदिवसीय क्रिकेट (472) में दूसरे सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। विकेट के पीछे गिलक्रिस्ट की चुस्ती और मुस्तैदी देखते ही बनती थी।