
ACC ने अनिश्वितकाल के लिए स्थगित किया महिला इमर्जिंग एशिया कप, जानिए क्या रहा कारण
क्या है खबर?
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप क्रिकेट 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया है। यह टूर्नामेंट 6 जून को श्रीलंका में शुरू होना था, लेकिन प्रतिकूल मौसम की स्थिति और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण अब इसे स्थगित कर दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने इन मुद्दों के कारण स्थगन का अनुरोध किया था। आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
प्रतिबद्धता
ACC ने जताई महिला क्रिकेट के विकास के लिए प्रतिबद्धता
SLC अध्यक्ष सिल्वा ने एक पत्र में कहा कि क्षेत्र में चिकनगुनिया फैलने की चिंता के कारण टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है। इस बीच, ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया में महिला क्रिकेट के विकास में इस टूर्नामेंट के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे युवा महिला क्रिकेटरों को एक सुरक्षित और प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ACC जल्द ही टूर्नामेंट के लिए नए कार्यक्रम की घोषणा करेगी।
इतिहास
भारत ने जीता था पहला टूर्नामेंट
ACC महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप का पहला संस्करण 2023 में हांगकांग में आयोजित किया गया था। फाइनल मुकाबले में इंडिया-A की टीम ने बांग्लादेश-A टीम को 31 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। टूर्नामेंट में पाकिस्तान-A, श्रीलंका-A, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, मेजबान हांगकांग और मलेशिया सहित कई टीमों ने हिस्सा लिया था। उसकी सफलता के बाद से ही महिला खिलाड़ियों में इस टूर्नामेंट के प्रति खासी रुचि बढ़ गई थी।