अफगानिस्तान प्रीमियर लीग को दिसंबर-जनवरी में दोबारा लॉन्च करना चाहती है ACB
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 2018 में देश का पहला फ्रेंचाइजी बेस्ड टी-20 टूर्नामेंट शुरु किया था। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (APL) के नाम से शुरु किए इस लीग का पहला संस्करण अक्टूबर 2018 में खेला गया था। इसके बाद लीग को स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब ACB इस टूर्नामेंट को दिसंबर-जनवरी में फिर से लॉन्च करने का प्लान बना रही है। लीग का पिछला सीजन फंडिंग के कारणों से स्थगित करना पड़ा था।
लीग को दोबारा लॉन्च करने की कर रहे हैं कोशिश- ACB चीफ एक्सीक्यूटिव
ACB के अंतरिम चीफ एक्सीक्यूटिव नजीम जार ने क्रिकबज को बताया कि वे दिसंबर-जनवरी में लीग को दोबारा लॉन्च करने का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम फ्रेंचाइजी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और इसके बाद हम लीग का आयोजन करने की कोशिश करेंगे। आने वाले दिनों में हम उनसे मीटिंग करेंगे और उसके बाद ही लीग के आयोजन की तारीख को लोगों से शेयर कर सकेंगे।"
इस कारण स्थगित करना पड़ा था 2019 सीजन
2018 में शारजाह में पहला सीजन खेले जाने के बाद लीग का भविष्य अधर में पड़ गया था क्योंकि इसका अगला सीजन फंडिंग की समस्या के कारण स्थगित करना पड़ा था। जिस कंपनी ने टूर्नामेंट को आयोजित करने का अधिकार हासिल किया था उसने पहले संस्करण की पेमेंट तय समय पर नहीं की थी। इसके बाद ACB ने उन्हें टूर्नामेंट के आयोजन से हटा दिया था। पहले सीजन में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था।
पहला सीजन आयोजित करने वाली कंपनी ने ACB के खिलाफ किया है मुकदमा
Snixer Sports को ACB ने भले ही हटा दिया है, लेकिन कंपनी ने ACB के खिलाफ लंदन की एक कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने के लिए 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग एक अरब और 10 करोड़ रूपये) की मांग की है। कंपनी ने दावा किया है कि उन्होंने कोई नियम नहीं तोड़े हैं और लीग का पहला सीजन खत्म होने के 60 दिन के अंदर सारे भुगतान कर दिए थे।
पहले सीजन में खेले थे दुनिया के कई दिग्गज स्टार्स
लीग के पहले सीजन में क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम और शाहिद अफरीदी समेत 30 से अधिक विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। मोहम्मद शहजाद ने नौ मैचों में सबसे अधिक 344 रन बनाए थे तो वहीं इसुरु उदाना ने आठ मैचों में सबसे अधिक 17 विकेट चटकाए थे। मोहम्मद नबी की कप्तानी और गेल जैसे खिलाड़ियों से सजी बल्ख लेजेंड्स ने पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था।