अबू धाबी टी-10 लीग: बांग्ला टाइगर्स की कप्तानी करेंगे फाफ डुप्लेसी
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अबू धाबी टी-10 लीग के लिए करार कर लिया है। बांग्ला टाइगर्स ने टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण से पहले उन्हें अपना कप्तान और आइकन बनाया है। बता दें अबू धाबी टी-10 लीग 19 नवंबर से 2 दिसंबर तक अबू धाबी के जायद क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होनी तय है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
इस नए प्रारूप में हिस्सा बनना रोमांचक है- डुप्लेसी
डुप्लेसी ने टी-10 लीग में भागीदारी करने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने बयान में कहा, "इस नए प्रारूप में हिस्सा बनना रोमांचक है। मैं इस लीग में दुनिया के कुछ सबसे बड़े नामों के साथ जुड़ने की उम्मीद कर रहा हूं। यह क्रिकेट के खेल के लिए एक रोमांचक समय होने जा रहा है। टी-10 जैसे रोमांचक प्रारूपों को देखना सुखद है।"
ऐसा रहा है डुप्लेसी का अंतरराष्ट्रीय करियर
डुप्लेसी ने 69 टेस्ट, 143 वनडे और 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 47.47 की औसत से 5,507 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 185 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। डुप्लेसी ने 40.02 की औसत से 10 शतक के साथ 4,163 टेस्ट रन भी बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 35.53 की औसत से 1,528 रन बनाए हैं।
दो महीने बाद हुई मैदान में वापसी
डुप्लेसी हाल ही में दो महीने के अंतराल के बाद मैदान पर लौटे हैं। जून में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। वह अपने क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के साथी मोहम्मद हसनैन के साथ टक्कर के बाद घायल (कन्कशन) हो गए थे। ठीक होने के बाद, उन्होंने शुक्रवार को कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) से मैदान पर वापसी की थी।
पिछले संस्करण में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी बांग्ला टाइगर्स
बांग्ला टाइगर्स पिछले संस्करण में प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी। डुप्लेसी की नियुक्ति से इस बार उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। अबू धाबी टी-10 लीग इस साल नवंबर-दिसंबर में आयोजित होनी है। दिलचस्प बात यह है कि UAE में इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और टी-20 विश्व कप की भी मेजबानी करेगा। इसके अलावा दुबई जनवरी-फरवरी में नई टी-20 फ्रेंचाइजी लीग की भी मेजबानी कर सकता है।