पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: अबरार अहमद ने पांचवीं पारी में दूसरी बार चटकाए पांच विकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे ऑफ-स्पिनर अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। पांच पारियों में यह दूसरा मौका है जब अबरार ने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। अबरार ने 65 ओवर्स गेंदबाजी करने के बाद पांच विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में ही सात विकेट चटकाए थे।
पाकिस्तानी गेंदबाजी को करनी पड़ी कड़ी मेहनत
अबरार ने कुल 67.5 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें 205 रन खर्च करते हुए उन्हें पांच विकेट मिले। पांच पारियों में वह 22 विकेट ले चुके हैं। दूसरे स्पिनर नौमान अली को 63 ओवर में 185 रन खर्च करके तीन विकेट मिले। तेज गेंदबाजों के खाते में केवल एक ही विकेट गया। कीवी टीम ने पहली पारी 612/9 के स्कोर पर घोषित करके 174 रनों की बढ़त ले ली है।