अबरार अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, 25 दिसंबर को होगा फिटनेस टेस्ट
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 360 रन से हराया था।
सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इससे पहले मेहमान टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है।
पहला मुकाबला नहीं खेलने वाले स्टार स्पिनर अबरार अहमद अब दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं।
कारण
अभ्यास मैच के दौरान लगी थी चोट
अबरार को ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। मैच के तीसरे दिन वह 27 ओवर फेंकने के बाद दाएं पैर में दर्द के कारण मैदान से बाहर चले गए थे।
स्कैन में उनकी मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई थी। पहले टेस्ट से पहले उनका फिट होना मुमकिन नहीं था। ऐसे में उनकी जगह साजिद खान को पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया था।
अब 25 दिसंबर को अबरार का फिटनेस टेस्ट होगा।
प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में अबरार के आंकड़े
25 साल के अबरार ने अपने छोटे से टेस्ट क्रिकेट करियर में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 31.08 की गेंदबाजी औसत और 3.64 की इकॉनमी रेट के साथ 38 विकेट चटकाए हैं।
वह इस प्रारूप में अब तक 2 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।
एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 114 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।