अबरार अहमद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से हुए बाहर, साजिद खान लेंगे उनकी जगह
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार स्पिनर अबरार अहमद चोटिल होने के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अबरार के रिप्लेसमेंट के तौर पर साजिद खान को पाकिस्तान दल में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
अभ्यास मैच में चोटिल हुए थे अबरार
अबरार को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी। मैच के तीसरे दिन अबरार 27 ओवर फेंकने के बाद दाएं पैर में दर्द के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। जिसमें उन्होंने 80 रन दिए और मार्कस हैरिस का विकेट लिया। शनिवार को एमआरआई स्कैन में उनके मांसपेशियों में खिंचाव की पुष्टि हुई थी। पहले टेस्ट से पहले उनका फिट होना मुमकिन नहीं होते देख उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा की गई।
उन्हें अभी तक टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं किया गया है- PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान जारी कर कहा, "अबरार पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। पर्थ में ही मेडिकल स्टाफ की देखरेख में उनका उपचार जारी रहेगा। हालांकि, उन्हें अभी तक टेस्ट सीरीज से बाहर नहीं किया गया है।" बयान में आगे कहा, "हम उनके लेकर किसी प्रकार की जल्दीबाजी नहीं कर रहे हैं। हम उन्हें ठीक होने में पूरा समय देना चाहते हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह दूसरे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे।"
अबरार के टेस्ट करियर पर एक नजर
25 साल के अबरार ने अपने छोटे से टेस्ट क्रिकेट करियर में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 31.08 की गेंदबाजी औसत और 3.64 की इकॉनमी रेट के साथ 38 विकेट लिए हैं। वह इस प्रारूप में अब तक 2 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं और 1 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 114 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।
क्या अबरार की कमी को पूरा कर पाएंगे साजिद खान?
बड़ा सवाल यही है कि क्या साजिद टीम में अबरार की कमी को पूरा कर पाएंगे? निश्चित रूप से साजिद उनकी कमी को पूरा करने में सक्षम हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो कम खेला है, लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट का काफी अनुभव है। उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 37.81 की गेंदबाजी औसत और 2.99 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान टेस्ट टीम: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, साजिद खान, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।