अभिषेक शर्मा से दिल्ली हवाई अड्डे पर बदसलूकी, क्रिकेटर ने इंडिगो पर निकाला गुस्सा
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है।
दरअसल, अभिषेक छुट्टी पर कहीं जा रहे थे और समय पर हवाई अड्डे भी पहुंच गए थे, लेकिन इंडिगो कर्मचारियों की अनदेखी के चलते अभिषेक की फ्लाइट छूट गई।
इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इंडिगो और उसके कर्मचारियों पर निशाना साधा है।
अनुभव
अभिषेक ने सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव
अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के साथ मेरा सबसे बुरा अनुभव रहा और स्टाफ, खासकर काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य था। मैं सही काउंटर पर समय पर पहुंचा, लेकिन उन्होंने मुझे अनावश्यक रूप से दूसरे काउंटर पर भेज दिया। बाद में मुझे बताया गया कि चेक-इन बंद हो गया है, जिससे मेरी फ्लाइट छूट गई।'
अभिषेक की इस पोस्ट पर अब प्रशंसक लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मदद
अभिषेक ने लगाया मदद न करने का आरोप
अभिषेक ने आगे लिखा, 'मेरे पास केवल एक दिन की छुट्टी थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इससे भी बदतर बात यह है कि वे आगे कोई सहायता नहीं दे रहे हैं। यह अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव है और सबसे खराब स्टाफ प्रबंधन है जो मैंने कभी देखा है।'
बता दें कि अभिषेक का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है।