Page Loader
IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह ले सकता है बंगाल का यह 20 वर्षीय बल्लेबाज
पंत हो चुके हैं सीजन से बाहर (फोटो: ट्विटर/@RishabhPant17)

IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह ले सकता है बंगाल का यह 20 वर्षीय बल्लेबाज

Mar 29, 2023
12:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 से बाहर हो चुके ऋषभ पंत के विकल्प की तलाश दिल्ली कैपिटल्स कर रही है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल के अभिषेक पोरेल को टीम में लिया जा सकता है। 20 साल के पोरेल ने पिछले साल ही घरेलू क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज पोरेल बंगाल के लिए खेलते हैं। वह अब तक 22 घरेलू मुकाबले खेल चुके हैं।

IPL 2023

पोरेल ने खेले हैं केवल 3 टी-20 मुकाबले

16 फर्स्ट-क्लास मैचों में पोरेल ने 695 रन बनाए हैं जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने केवल 3 टी-20 मुकाबले ही खेले हैं। पिछले साल के अंत में पंत सड़क दुर्घटना में चोटिल हो गए थे और इसी कारण वह इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। पंत अब बैसाखी के सहारे चलने लगे हैं और वह अपनी टीम के कुछ मैचों में स्टेडियम में उन्हें चीयर करते हुए दिख सकते हैं।