Page Loader
अभिषेक पोरेल ने किया खुलासा, IPL 2023 के दौरान ऋषभ पंत ने दी थी ये सलाह
IPL 2023 में अभिषेक पोरेल को 2 मैच खेलने का मौका मिला था (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

अभिषेक पोरेल ने किया खुलासा, IPL 2023 के दौरान ऋषभ पंत ने दी थी ये सलाह

Jun 15, 2023
04:05 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। टीम ने 14 में से केवल 5 मुकाबले जीते। अब TOI से बातचीत में DC के अभिषेक पोरेल ने कहा, "मुझे टीम में काफी कुछ सीखने को मिला। ड्रेसिंग रूम साझा करने से लेकर विश्व स्तरीय क्रिकेटरों के साथ नेट्स साझा करने और उनसे टिप्स लेना यह सबसे अच्छी बात थी। DC एक परिवार की तरह है। मैं आभारी था कि मुझे मौका मिला।"

बयान

पंत ने मुझे प्रभावित किया- पोरेल

पोरेल ने बताया कि जब पंत पहली बार मिलने आए तो उन्होंने उनसे काफी बातें पूछीं थीं। उन्होंने कहा, "बस अपना स्वाभाविक खेल खेलो और कोई दबाव मत लो। उनके शब्द 'बिंदास खेलो और खुल के खेलो' ने मुझे प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने पहले IPL अनुभव के बारे में मेरे साथ चर्चा की।" पोरेल ने कहा, "इस सीजन पंत की कमी खली, वह एक स्टार खिलाड़ी हैं।" पोरेल ने IPL 2023 के 4 मैचों में 33 रन बनाये थे।