Page Loader
इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, एक ओवर में फेंकी थी 10 वाइड

इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया संन्यास, एक ओवर में फेंकी थी 10 वाइड

Oct 23, 2019
01:45 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीन वनडे मैच खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक नायर ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। नायर घरेलू क्रिकेट में मुंबई और पुड्डुचेरी के लिए खेले हैं, वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने कई टीमों के लिए खेला है। अपने 15 साल के करियर में नायर ने लगभग 9,000 रन और 279 विकेट लिए हैं। नायर ने ट्वीट कर अपने संन्यास के बारे में जानकारी दी।

संन्यास का ऐलान

अब ये समय आगे बढ़ने का है- अभिषेक नायर

बता दें कि नायर कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिनबागो नाइटराइडर्स से बतौर सपोर्ट स्टाफ जुड़े हुए हैं। नायर ने पहले ही BCCI और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को अपने फैसले के बारे में बता दिया था। संन्यास को लेकर नायर ने कहा, "मैं शुक्रगुजार हूं कि करियर के दौरान मुझे सभी से इतना सहयाेग और समर्थन मिला। यह बेहद सम्मान की बात है, मैंने इस खेल को अपना सबकुछ दिया। अब ये समय आगे बढ़ने का है। सभी का शुक्रिया...।"

ट्विटर पोस्ट

अभिषेक नायर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

शर्मनाक रिकॉर्ड

2013 में 17 गेंदो का ओवर डाल कर सुर्खियों में आए थे अभिषेक नायर

गौरतलब है कि अभिषेक नायर साल 2013 में देवधर ट्रॉफी के दौरान सेमीफाइनल मैच में 17 गेंदो का ओवर डाल कर चर्चा में आए थे। इस दौरान उन्होंने 10 वाइड और एक नो बॉल फेंकी थी। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा गेंदो में ओवर खत्म करने के पाकिस्तान के मोहम्मद समी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। समी ने 2004 एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद का ओवर फेंका था।

पहचान

कार्तिक, श्रेयस अय्यर और उन्मुक्त चंद के मेंटॉर के रूप में भी जाने जाते हैं नायर

अभिषेक नायर मुंबई को रणजी ट्रॉफी का खिताब जिताने और दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर व उनमुक्त चंद जैसे बल्लेबाज़ों के मेंटॉर के रूप में भी जाने जाते हैं। नायर की ट्रेनिंग के कारण ही कार्तिक दोबारा भारतीय टीम में वापसी कर सके थे। यही नहीं इस ट्रेनिंग के बाद ही कार्तिक एक फिनिशर के रूप में उभरे थे। कार्तिक भी अपनी वापसी और सफलता का श्रेय नायर को देते हैं।

करियर

अभिषेक नायर का करियर

भारत के लिए तीन मैच खेलने वाले नायर को बल्लेबाज़ी का मौका ही नहीं मिला, वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने सिर्फ 18 गेंदे ही फेंकी है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 103 मैचों में नायर के नाम 45.62 की औसत से 5,749 रन और 173 विकेट हैं। वहीं लिस्ट ए में नायर के नाम 99 मैचों में 2,145 रन और 79 विकेट हैं। साथ ही IPL के 60 मैचों में नायर के नाम 672 रन और 9 विकेट हैं।