भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने 31 साल की उम्र में फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को कहा अलविदा
क्या है खबर?
भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने 31 साल की उम्र में ही फर्स्ट-क्लास क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। मिथुन ने बीते गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लंबे मैसेज के साथ फर्स्ट-क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मिथुन ने भले ही केवल फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का नाम लिया है, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह चुके हैं।
बयान
काफी विचार के बाद लिया फर्स्ट-क्लास क्रिकेट छोड़ने का फैसला- मिथुन
मिथुन ने इंस्टा पोस्ट की शुरुआत में ही बताया कि काफी सोचने के बाद उन्होंने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट छोड़ने का फैसला लिया है और वह अपने करियर में नई चीजें करना चाहते हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने देश को सबसे ऊंचे लेवल पर रिप्रजेंट किया है और यह हमेशा मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रहेगी। इससे मिली खुशी और गर्व ऐसी है जिसे मैं हमेशा याद करता रहूंगा। मेरे सफर में बेहद अहम किरदार निभाने के लिए BCCI का बहुत-बहुत धन्यवाद।"
ट्विटर पोस्ट
मिथुन का सोशल मीडिया पोस्ट
Thank you for all your love and support through my highs and lows 🙏🏻 pic.twitter.com/VDovQQ6UfC
— Mithun Abhimanyu (@imAmithun_264) October 7, 2021
अंतरराष्ट्रीय करियर
ऐसा रहा मिथुन का अंतरराष्ट्रीय करियर
मिथुन ने 2010 में भारत के लिए वनडे और टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए खेले चार टेस्ट मैचों में 120 रन बनाए और नौ विकेट हासिल किए। पांच वनडे मैचों में मिथुन ने तीन विकेट हासिल किए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिथुन का सफर काफी छोटा रहा और दिसंबर 2011 के बाद से उन्हें दोबारा भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था।
कर्नाटक
कर्नाटक के लिए मिथुन की यादगार गेंदबाजी
कर्नाटक ने 2013/14 और 2014/15 में लगातार दो सीजन रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता था और मिथुन इस टीम का हिस्सा थे। 2019 विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में हैट्रिक लेकर मिथुन ने कर्नाटक को चैंपियन बनाया था।
एक महीने बाद ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली में हरियाणा के खिलाफ हैट्रिक समेत एक ही ओवर में पांच विकेट चटका दिए थे और इस टूर्नामेंट में भी कर्नाटक चैंपियन बना था।
करियर
ऐसा रहा है मिथुन का अब तक का करियर
2008 में शुरु हुए घरेलू करियर में मिथुन ने 103 फर्स्ट-क्लास, 96 लिस्ट-ए और 74 टी-20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 338 विकेट हासिल किए हैं। 12 बार उन्होंने पारी में पांच और दो बार मैच में 10 विकेट लिए हैं।
लिस्ट-ए में उनके नाम 136 विकेट हैं। टी-20 में उन्होंने 69 विकेट लिए हैं। टी-20 और लिस्ट-ए में उन्होंने दो-दो बार पारी में पांच विकेट लिया है।