अब्दुल्ला शफीक ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 1,000 रन, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
श्रीलंका क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के 57वें खिलाड़ी बने हैं। हालांकि, वह पहले टेस्ट की पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 28 गेंद में 19 रन बनाने के बाद प्रभात जयसूर्या की गेंद पर आउट हो गए। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के लिए चौथे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
अब्दुल्ला पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सिर्फ 24 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज तौफीक उमर ने भी 24 पारियों में 1,000 रन पूरे किए थे। दिग्गज जावेद मियांदाद ने 23 पारियों में 1,000 रन बनाए थे। सादिक मोहम्मद ने 22 पारियों में और सईद अहमद ने सिर्फ 20 टेस्ट पारियों में पाकिस्तान के लिए 1,000 रन बनाए थे।
अब्दुल्ला के टेस्ट करियर पर एक नजर
अब्दुल्ला ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला टेस्ट मैच साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 24 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 45.95 की औसत और 41.78 की स्ट्राइक रेट से 1,011 रन बनाए हैं। 160 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ अब्दुल्ला ने टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
कैसा रहा है अब्दुल्ला का फर्स्ट क्लास करियर?
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब्दुल्ला का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 24 मुकाबलों की 40 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 58.33 की औसत और 49.88 की स्ट्राइक रेट से 2,118 रन बनाए हैं। अब्दुल्ला ने 232 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 8 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच सेंट्रल पंजाब के लिए साल 2019 में खेला था। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 3 टेस्ट में 52.00 की औसत से 208 रन बनाए हैं।
टेस्ट मैच की क्या है स्थिति?
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी 312 रन पर समाप्त हुई। धनंजय डी सिल्वा ने 122 रन की पारी खेली। एंजेलो मैथ्यूज ने भी 64 रन बनाए। शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 114 रन तक टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है।